विज्ञापन

NDTV Impact: हैंडपंप बीच में छोड़कर ठेकदार ने बना दी थी सड़क, कमिश्नर के निर्देश पर अब हटाया गया

Hand Pump Removed From Road: एनडीटीवी ने शुक्रवार को सड़क के बीचों-बीच खड़े हैंपपंप की खबर को देखने के बाद रीवा कमिश्नर बीएस जामोद ने हैंडपंप हटाने के निर्देश दिए थे और शनिवार दोपहर में पीएचई विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और हैंडपंप को खोल कर रास्ते से हटा दिया है

NDTV Impact: हैंडपंप बीच में छोड़कर ठेकदार ने बना दी थी सड़क, कमिश्नर के निर्देश पर अब हटाया गया
After Maihar commissioner instructions hand pump removed from Road

Feat of Engineering In Maihar:  मैहर जिले में एक सड़क के बीचों-बीच लगे हैंडपंप को एनडीटीवी चैनल पर दिखाने का बड़ा असर हुआ है. पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर शनिवार को सड़क निर्माण कंपनी और एमपीआरडीसी के अफसरों ने उसे हटवा दिया है. प्रदेश की इंजीनियरिंग को मुंह चिढ़ा रही खबर को संज्ञान में लेकर कमिश्नर ने यह कदम उठाया.

एनडीटीवी ने शुक्रवार को सड़क के बीचों-बीच खड़े हैंपपंप की खबर को देखने के बाद रीवा कमिश्नर बीएस जामोद ने हैंडपंप हटाने के निर्देश दिए थे और शनिवार दोपहर में अंततः पीएचई विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और हैंडपंप को खोल कर रास्ते से हटा दिया है.

ये कैसा अस्पताल? न स्टाफ न सुविधाएं, एंबुलेंस का भी टोटा, मुंह चिढ़ा रहा दुर्ग का ग्राम अस्पताल

बड़े हादसों को न्यौता दे रहा था हैंडपंप

रिपोर्ट के मुताबिक सड़क निर्माण ठेका कंपनी शिव शक्ति कंस्ट्रक्शन ने सड़क चौड़ीकरण के दौरान हैंडपंप हटाए बिना ही सड़क बनवा दी थी. सड़क के एकदम बीच में खड़ा हैंडपंप बड़े हादसों को न्यौता दे रहा था. इस खबर को एनडीटीवी चैनल ने प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद कमिश्नर के निर्देश के बाद आज हैंडपंप को वहां से हटा दिया गया.

बिना हैंडपंप हटाए डामरीकरण कर दिया

दरअसल, मध्य प्रदेश रोड़ डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के द्वारा भैसरहा से जिगना होते हुए गोविंदगढ़ की सड़क बनाई जा रही थी. सड़क बनाने के दौरान हैंडपंप को हटाए बिना ही ठेकदार ने डामरीकरण कर दिया गया, जिससे अक्सर हादसे हो रहे थे. हादसों के बाद जब एनडीटीवी ने खबर प्रसारित की तब अधिकारी जागे और हैंडपंप को हटाया जा सका.

ग्वालियर क्रिकेट स्टेडियम में जल्द 40,000 दर्शक एक साथ उठा सकेंगे क्रिकेट का लुत्फ, BCCI ने दिए 50 करोड़

ठेकेदार द्वारा सड़क चौड़ीकरण के दौरान हैंडपंप को बीच में करने की जानकारी जब रीवा कमिश्नर बीएस जामोद को दी गई तो उन्होंने एनडीटीवी से कहा कि अधिकारियों को उसे हटाने के निर्देश दे दिए गए हैं, जल्द ही हैंडपंप हटा दिया जाएगा और हैंडपंप आज हटा लिया गया.

Vijay Shah Statement: पूर्व मंत्री उषा ठाकुर मुस्कुराई, बोलीं- 'जो होना था, वह हो चुका है, कई बार जुबान फिसल जाती है'

पूर्व CM ने दिए थे सड़क चौड़ीकरण के निर्देश

गौरतलब है रामनगर से गोविंदगढ़ की सड़क का चौड़ीकरण करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए थे. इस काम के लिए दो ठेकेदार नियुक्त किए गए थे. जिगना से भैसरहा के बीच का काम शिवशक्ति कंस्ट्रक्शन को दिया गया, जिसके कर्मचारियों और एमपीआरडीसी के अफसरों द्वारा बरती गई लापरवाही का नमूना सरकार को मुंह चिढ़ा रही है.

कमिश्नर जामोद ने दिए नल हटाने के निर्देश

बताया जाता है ठेकेदार द्वारा सड़क चौड़ीकरण के दौरान हैंडपंप को बीच में करने की जानकारी जब रीवा कमिश्नर बीएस जामोद को दी गई तो उन्होंने एनडीटीवी से कहा कि अधिकारियों को उसे हटाने के निर्देश दे दिए गए हैं, जल्द ही हैंडपंप हटा दिया जाएगा और लापरवाही पर जवाब तलब किया जाएगा. अब देखना है कि जिम्मेदारों पर क्या गाज गिरती है.

ये भी पढ़ें-MP Amazing Engineers: एमपी में होनहार इंजीनियरों का कमाल, बीच में हैंडपंप छोड़कर बना दी सड़क

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close