BJP महिला मोर्चा अध्यक्ष की बेटी की हुई मौत, CM साय ने दी श्रद्धांजलि

CG News: छत्तीसगढ़ के भिलाई की महिला मोर्चा की अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की बेटी ऋचा कौशिक की मौत हो गई है. वो शनिवार को सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हुई थी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Richa Kaushik Death: छत्तीसगढ़ के भिलाई की BJP महिला मोर्चा अध्यक्ष की बेटी की मौत हो गई है. वह शनिवार को सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गई थी. उसकी मौत की खबर के बाद सीएम विष्णु देव साय ने श्रद्धांजलि दी है. 

हुआ था भीषण सड़क हादसा

दरअसल शुक्रवार की देर रात को दुर्ग-राजनांदगांव मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ था. रफ्तार से आ रही कार नियंत्रण खोकर पलट गई थी. इसमें सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उनमें से एक भिलाई BJP महिला मोर्चा अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की बेटी ऋचा कौशिक भी थी. 

वो भी बुरी तरह घायल हुई थी. उसका इलाज रायपुर में चल रहा था. लेकिन अब उसने दम तोड़ दिया है. ऋचा कौशिक के मौत की खबर के बाद BJP में भी शोक की लहर दौड़ गई. 

आज रविवार को सीएम विष्णु देव साय ने भी ऋचा कौशिक को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा है कि- 

Advertisement

भिलाई भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष स्वीटी कौशिक जी की सुपुत्री ऋचा कौशिक के निधन की खबर अत्यंत दुःखद है.ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं. ॐ शांति!

ये भी पढ़ें BJP महिला मोर्चा अध्यक्ष की बेटी सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल, राजनांदगांव में पार्टी कर दोस्तों के साथ दुर्ग लौटते वक्त हुआ हादसा

Advertisement

ये भी पढ़ें 11 करोड़ कैश और 52 किलो सोने का मालिक कौन ? 3 महीने बाद भी पता नहीं कर पाई जांच एजेंसियां


 

Topics mentioned in this article