DSP कल्पना वर्मा से पहले भी छत्तीसगढ़ पुलिस में इन 6 पुल‍िस अफसरों के 'र‍िश्‍तों' ने मचाया बवाल

Chhattisgarh Police) मे DSP और IPS के विवाद र‍िश्‍ते लगातार सामने आ रहे हैं. DSP Kalpana Verma और कारोबारी दीपक टंडन के केस ने फिर से CG Police की विश्वसनीयता और जनता के भरोसे पर सवाल उठाए हैं. आईपीएस रतनलाल डांगी, पवन देव, संजय शर्मा और अन्य पुल‍िस अफसरों पर रेप, घरेलू हिंसा और अश्लील वीडियो जैसे आरोप लग चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Chhattisgarh Police DSP IPS: छत्तीसगढ़ में डीएसपी कल्पना वर्मा और कारोबारी दीपक टंडन का मामला भले ही ताज़ा हो, लेकिन यह पहला मौका नहीं है जब प्रदेश के पुलिस महकमे के वरिष्ठ अफसरों के निजी ‘रिश्तों' और नैतिक आचरण पर गंभीर सवाल उठे हों. डीएसपी कल्पना वर्मा से पहले भी छत्तीसगढ़ में कई डीएसपी और आईपीएस अफसरों पर रेप, घरेलू हिंसा, अवैध संबंध और अश्लील वीडियो जैसे मामलों में आरोप लग चुके हैं, जिनकी गूंज पुलिस मुख्यालय से लेकर अदालत तक सुनाई दी.

इन विवादित मामलों की सूची में आईपीएस रतनलाल डांगी, पवन देव, संजय शर्मा, डीएसपी याकूब मेनन व विनोद मिंज जैसे पुलिस अफसरों नाम शामिल हैं. किसी अफसर पर महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया, तो कहीं अधीनस्थ पुलिसकर्मी की पत्नी से संबंधों के आरोप लगे, तो कहीं अश्लील वीडियो सामने आने से विभाग की साख पर सवाल खड़े हुए.

ऐसे में डीएसपी कल्पना वर्मा प्रकरण ने एक बार फिर यह बहस छेड़ दी है कि छत्तीसगढ़ पुल‍िस में खाकी वर्दी में बैठे जिम्मेदार अफसरों की निजी ज़िंदगी जब सार्वजनिक विवाद बनती है, तो उसका असर पूरे पुलिस तंत्र की विश्वसनीयता पर पड़ता है. छत्तीसगढ़ पुलिस से जुड़े इन मामलों ने साफ कर दिया है कि यह सिर्फ एक केस नहीं, बल्कि एक बार-बार दोहराया जा रहा पैटर्न है, जिसे नजरअंदाज करना अब मुश्किल होता जा रहा है. आइए जानते हैं वास्तव में ये मामले क्या थे और किस अफसर पर कौन से आरोप लगे थे?

1 आईपीएस रतनलाल डांगी: SI की पत्नी ने लगाया देह शोषण का आरोप

छत्तीसगढ़ कैडर में 2003 बैच के आईपीएस रतनलाल डांगी पर एक सब-इंस्पेक्टर की पत्नी ने मानसिक और शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था. महिला ने कहा कि डांगी पति के तबादले की धमकी देकर दबाव बनाते थे. डांगी ने महिला पर ब्लैकमेलिंग और साजिश का आरोप लगाया.

Advertisement

वरिष्ठ आईपीएस रतनलाल डांगी मूलतः राजस्थान के नागौर जिले के गांव मालास के निवासी हैं. जन्म 1 अगस्त 1973 को सुमन लाल और भंवरी देवी के घर हुआ. चार भाई-बहनों में रतनलाल डांगी सबसे छोटे हैं. आरोप लगने के बाद रतनलाल डांगी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी, चंदखुरी, छत्तीसगढ़ के निदेशक पद से हटाकर PHQ, रायपुर में अटैच किया गया.

2 आईपीएस पवन देव: लेडी कांस्टेबल का आरोप-फोन पर अश्लील बातें 

छत्तीसगढ़ कैडर के वरिष्ठ आईपीएस पवन देव पर महिला कांस्टेबल ने आरोप लगाया कि उन्होंने आधी रात को सरकारी आवास पर कॉल कर अश्लील बातें की और दबाव बनाकर बंगले पर बुलाया. बिलासपुर रेंज के आईजी पद पर तैनात रह चुके पवन देव केस में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर गठित विशाखा कमिटी ने उन्हें दोषी पाया. मामला केंद्र सरकार तक पहुंचा और केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट मांगी.

Advertisement

3 आईपीएस संजय शर्मा: महिला ASI ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप

छत्तीसगढ़ पुलिस एआईजी व आईपीएस संजय शर्मा पर महिला एएसआई ने छेड़छाड़, अश्लील एसएमएस और अभद्र टिप्पणी का आरोप लगाया. जांच समिति ने 7 अप्रैल 2015 को घटना को प्रमाणित किया और अगस्त 2015 में उन्हें बर्खास्त कर दिया गया. करीब तीन साल तक बर्खास्त रहने के बाद उन्हें बहाल किया गया, हालांकि तीन वेतनवृद्धि रोके जाने की सजा दी गई.

4 डीएसपी विनोद मिंज: युवती ने लगाया दुष्कर्म का आरोप

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के पदस्थ डीएसपी विनोद मिंज पर युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया. युवती का आरोप था कि मिंज ने खुद को कुंवारा बताकर शादी का प्रस्ताव रखा और शारीरिक संबंध बनाए. बाद में पता चला कि वह शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे हैं.

Advertisement

5 DSP तोमेश वर्मा: डॉक्टर की पत्नी ने लगाया दुष्कर्म का आरोप

दुर्ग में डीएसपी तोमेश वर्मा पर डॉक्टर की पत्नी ने मारपीट और दुष्कर्म का आरोप लगाया. महिला ने बताया कि वर्मा उनके घर में जबरन घुस आए और शारीरिक संबंध बनाए. बाद में पीड़िता ने मोहन नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई.

6 SDOP याकूब मेमन: महिला का आरोप दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाया

बलरामपुर में एसडीओपी याकूब मेमन पर शादीशुदा महिला ने दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाना और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया. मेमन ने आरोपों को खारिज करते हुए महिला पर ब्लैकमेलिंग और झूठा केस दर्ज कराने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि महिला मकान अपने नाम करवाने का दबाव डाल रही थी.