विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2023

जशपुर : शराब न मिलने पर शराबी ने घरवालों पर किया हमला, 3 घायल

आरोपी की पहचान चंदन के रूप में हुई है. चंदन उड़ीसा से आकर जशपुर के बांकी टोला स्थित एक किराए के मकान में अपने परिजनों के साथ रहता है. वह हाउसिंग बोर्ड स्थित चौक में गाड़ियों को धोने का काम करता है.

जशपुर : शराब न मिलने पर शराबी ने घरवालों पर किया हमला, 3 घायल
जशपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में शराबी ने खुद के परिवार पर हमला कर दिया
जशपुर:

जशपुर के बांकी टोला इलाके में एक शराबी ने शराब न मिलने पर अपने घरवालों पर हंसिया से हमला कर दिया. हमले में परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिनका इलाज जिला चिकित्सालय जशपुर में चल रहा है. अपने परिवार के सदस्यों पर हमला करने बाद व्यक्ति ने खुद को घर में बंद कर लिया. सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस ने घटना स्थल पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी की पहचान चंदन के रूप में हुई है. चंदन उड़ीसा से आकर जशपुर के बांकी टोला स्थित एक किराए के मकान में अपने परिजनों के साथ रहता है. वह हाउसिंग बोर्ड स्थित चौक में गाड़ियों को धोने का काम करता है. शुक्रवार दोपहर को चंदन ने परिजनों से शराब के लिए पैसे की मांग की. जिस पर परिजनों ने पैसे देने से इंकार कर दिया. इसके बाद गुस्से में आकर चंदन ने अपने परिवार के तीन सदस्यों पर हंसिया से हमला कर दिया. हमला करने के बाद आरोपी हाथ में हंसिया लेकर काफी देर तक हंगामा मचाता रहा. इसके बाद उसने खुद को घर में बंद कर लिया. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि चंदन की मानसिक हालत ठीक नहीं है. 

mr1jcbp8

आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी

मामले की सूचना मिलने पर टीआई रविशंकर तिवारी दल बल के साथ मौके पर पंहुचे. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. काफी देर बाद पुलिस ने आरोपी को घर के रसोई से पकड़ने में सफलता हासिल की. जिसके बाद पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
PM मोदी इस दिन देंगे छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात, मंत्री श्याम बिहारी ने कहा ये होंगे लाभ
जशपुर : शराब न मिलने पर शराबी ने घरवालों पर किया हमला, 3 घायल
Inside story of the biggest encounter with Naxalites in Chhattisgarh in Abujhmad
Next Article
नक्सलियों की 'अबूझ राजधानी' में सबसे बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक: ग्राउंड जीरो आपको चौंका देगा
Close