Dog Bite Case: 49 दिन में 599 लोगों का शिकार! रायपुर में स्ट्रीट डॉग्स का आतंक, नगर निगम के उपाय फेल

Dog Bite Case: छत्तीसगढ़ में कुत्ते के काटने के मामले बढ़ रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि कुत्ते के काटने पर घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल जाना चाहिए और एंटी रेबीज़ वैक्सीन लगवानी चाहिए. आइए जानते हैं रायपुर में नगर निगम कैसे डॉग बाइट के मामले में विफल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Dog Bite Case: रायपुर नगर निगम में स्ट्रीट डॉग्स का आंतक

Dog Bite Case Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) के दलदल सिवनी के आर्मी चौक के पास 19 फरवरी को उस समय हड़कंप मच गया, जब पता चला कि एक 6 साल के बच्चे पर कुत्तों (Dog Bite Case) ने बुरी तरह हमला कर दिया है. 6 साल के वाशु कश्यप पर तीन कुत्तों का हमला इतना भयावह ता कि मासूम के सिर से चमड़ी तक निकल गई. शरीर पर 100 से ज्यादा छोटे-बड़े जख्म हो गए. निजी अस्पताल (Hospital) में इलाज के बाद अब बच्चे की स्थिति सामान्य बताई जा रही है. हालांकि डॉग बाइट का रायपुर में ये पहला मामला नहीं है, इससे पहले 12 फरवरी को रायपुर के देवेन्द्र नगर इलाके में आवारा कुत्तों ने 8 साल की बच्ची पर हमला कर दिया था. वहीं खड़े युवक ने बच्ची की जान बचाई थी. परिजनों ने बच्ची को अंबेडकर अस्पताल ले जाकर इंजेक्शन लगवाया था.

चिंताजनक हैं आंकड़े Dog Bite Case Data

रायपुर के सरकारी अस्पताल से मिले आंकड़ों के मुताबिक जिले में डॉग बाइट के मामले चिंताजनक हैं. साल 2025 में 1 जनवरी से 18 फरवरी तक हर दिन औसतन करीब 12 लोगों को कुत्तों ने काटा है. इन 49 दिनों में डॉग बाइट के 599 मामले सिर्फ सरकारी अस्पताल में पहुंचे. निजी अस्पतालों के भी आंकड़े जुटाए जाएं तो यह संख्या काफी बढ़ सकती है. यह हालात तब हैं जब रायपुर नगर पालिक निगम द्वारा हर साल लगभग 15 लाख रुपये आवारा कुत्तों के बधियाकरण पर खर्च करने का दावा किया जाता है.

Dog Bite Case: Raipur Nagar Nigam
Photo Credit: Ajay Kumar Patel

रायपुर नगर निगम में हर वर्ष करीब 15 लख रुपए कुत्तों के बधियाकरण पर खर्च किए जाते हैं. रायपुर नगर निगम का दावा है कि साल 2018 से 2024 तक कुल 30000 कुत्तों का बाधियाकरण किया गया है. साल 2024 में निगम क्षेत्र में 5035 कुत्तों का बधियाकरण करने का दावा है. रायपुर में जनवरी 2025 में 366 और फरवरी में 18 तारीख तक 233 कुत्ते काटने के मामले सामने आ चुके हैं. साल 2023 के मुकाबले साल 2024 में 47% डॉग बाइट के मामले बढ़े हैं. साल 2023 में रायपुर में 1929 और साल 2024 में 2832 डॉग बाइट के मामले सामने आए.

यह भी पढ़ें : Dog Bite Case in Bhopal : इनाम घोषित होने के बाद, महापौर ने ली बैठक, कहा-इंटरनल व्यवस्था करेंगे मजबूत

Advertisement

रायपुर ही नहीं अन्य शहरों में भी है डॉग्स का आतंक

छत्तीसगढ़ के अन्य शहरों में भी डॉग बाइट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.रायपुर नगर निगम की ओर से आवारा कुत्तों के लिए सोनडोंगरी में लाखों रुपए की लागत से डॉग शेल्टर हाउस का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन निर्माण कार्य पूरा नहीं किया जा सका है. हालांकि प्रशासन का दावा है कि आवारा कुत्तों से होने वाले नुकसान को कम करने जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव का कहना है कि नगर प्रशासन को इसके लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं. योजनाबद्ध तरीके से इसपर काम किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : ISRO के एक्सपर्ट्स छत्तीसगढ़ का करेंगे दौरा! तकनीकी नवाचारों में मिलेगा सहयोग, इन क्षेत्रों में होगा काम

Advertisement

यह भी पढ़ें : Mahakumbh 2025 Last Shahi Snan: महाशिवरात्रि पर आखिरी स्नान के लिए प्रयागराज तैयार, जानिए कैसी है व्यवस्था

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana: 9.80 करोड़ किसानों के लिए खुशखबरी! PM मोदी इस दिन ट्रांसफर करेंगे सम्मान निधि की 19वीं किस्त

Advertisement

यह भी पढ़ें : Bilaspur School Blast: स्कूल में फ्लश दबाते ही विस्फोट! छात्रा झुलसी, साजिश या हादसा! कैसे हुआ ब्लास्ट?