अम्बिकापुर : उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने श्री राम वाटिका का किया लोकार्पण, 6.76 करोड़ की मिली सौगात

छत्तीसगढ़ सरकार की राम वनगमन पर्यटन परिपथ योजना के अंतर्गत प्रदेश में प्रभु श्रीराम के पद चिन्हों और पड़ावों की पौराणिक कथाओं को जीवंत करने के लिए 10 स्थानों को चिन्हिंत किया गया है, जिसमें सरगुजा का रामगढ़ भी शामिल है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
श्री राम वाटिका के लोकार्पण कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत शामिल हुए.
अम्बिकापुर:

छत्तीसगढ़ को धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन के क्षेत्र में अमिट पहचान देने के उद्देश्य से सरगुजा के रामगढ़ में गुरुवार को उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने श्री राम वाटिका एवं अधोसंरचना विकास कार्यों का लोकार्पण किया. राम वनगमन पर्यटन परिपथ अंतर्गत 6.76 करोड़ रूपये की लागत से टूरिस्ट इनफॉर्मेशन सेंटर, पब्लिक अप्रोच रोड डेवलपमेंट, कॉटेज या डॉरमेट्री सहित अन्य विभिन्न निर्माण कार्य किए गए हैं. ये विकास कार्य छत्तीसगढ़ सरकार की राम वनगमन पर्यटन परिपथ योजना के अंतर्गत किए गए हैं. इसका मुख्य उद्देश्य भगवान राम के चौदह वर्षों के वनवास काल के लगभग दो वर्ष सरगुजा के वनों में बिताए जाने के दौरान उनके पद चिन्हों और पड़ावों को जीवंत रखना है. 

प्रदेश में 10 स्थानों को किया गया है चिन्हिंत

छत्तीसगढ़ सरकार की राम वनगमन पर्यटन परिपथ योजना के अंतर्गत प्रदेश में प्रभु श्रीराम के पद चिन्हों और पड़ावों की पौराणिक कथाओं को जीवंत करने के लिए 10 स्थानों को चिन्हिंत किया गया है, जिसमें सरगुजा का रामगढ़ भी शामिल है. यहां लोग रामगढ़ की पहाड़ियों में स्थित पुरातन काल के भगवान राम, लक्ष्मण व सीता देवी के मंदिर में दर्शन करते हैं.

Advertisement

उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि रामगढ़ को हमारी सरकार लगातार विकसित कर रही है.

ये भी पढ़ें - सूरजपुर: इलाज के दौरान मजदूर की मौत, 2 दिनों से मरच्यूरी में लावारिस पड़ा है शव 

Advertisement

छत्तीसगढ़ सरकार रामगढ़ को बना रही विकसित

कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि रामगढ़ को हमारी सरकार लगातार विकसित कर रही है. पहले नवरात्रि में यहां तक आने के लिए सड़क नहीं होती थी लेकिन आज हर कोई यहां आ जा सकता है. हर कोई रामगढ़ की पहाड़ियों में स्थित पुरातन काल के भगवान राम, लक्ष्मण व सीता देवी के मंदिर में दर्शन कर सकता है. उन्होंने कहा कि अब बाहर के पर्यटक भी सरगुजा के विरासत को देखने आएंगे. उपमुख्यमंत्री सिंह देव ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा मिलने से स्थानीय लोगों को यहां रोजगार भी प्राप्त होगा, जिससे क्षेत्र का विकास होगा. 

Advertisement

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि जहां भगवान राम के चरण पड़े उस जगह को संवारने का मौका मिला है. आने वाले समय में देश-विदेश के लोग प्रभु श्री राम के इस तप स्थल को देखने आएंगे. ऐसे में पर्यटकों को बेहतर सुविधा देना पर्यटन विभाग का मुख्य उद्देश्य है. जिसके तहत ही रामगढ़ क्षेत्र का विकास लगातार हो रहा है.

ये भी पढ़ें - छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने भी तय किए 31 नाम, 8 सितंबर को पहली लिस्ट का ऐलान संभव