वनों का विकास नहीं यहां हो रहा विनाश! मोहंदी में हजारों वृक्षों पर चली 'कुल्हाड़ी', ये सब होगा प्रभावित

Deforestation in Chhattisgarh: मोंहदी ग्राम से लगे जंगल में तेन्दू, अचार, महुआ, हर्रा, बहेरा आदि वृक्षों की कटाई की गई है. जंगल के ये फलदार वृक्ष ग्रामीणों के आजीविका के प्रमुख साधन होते हैं. जंगल मे होने वाले यह फलदार वृक्ष रोजगार के साथ औषधि निर्माण के काम आते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Deforestation in Chhattisgarh: वनों का हो रहा विनाश

Deforestation in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में "वन विकास निगम" (Van Vikas Nigam) के हैरतअंगेज कारनामों को देखकर ग्रामीण इसे "वन विनाश निगम" का तमगा दे रहे हैं. महासमुंद जिले के ग्राम मोंहदी से लगे हुए वन विकास निगम के सघन जंगल मे पिछले 02 माह से वनों की कटाई चल रही है. यहां अब तक हजारों की संख्या मे जीवित एवं हरे-भरे वृक्षों की कटाई की गई है. सबसे अधिक हैरान-परेशान करने वाली बात यह है कि वनों की कटाई का काम स्वयं "वन विकास निगम" करा रहा है. वन विकास निगम द्वारा की जा रही कटाई मे इमारती वृक्ष, जलाऊ वृक्ष सहित फलदार वृक्षों की कटाई भारी मात्रा में की गई है.

Deforestation in Chhattisgarh: पेड़ों की कटाई

3 से 30 साल पुराने पेड़ों की हुई कटाई

मोंहदी के विशाल घने जंगल मे 03 साल से लेकर 30 साल उम्र तक के वृक्षों की कटाई की गई है. ग्रामीणों की सबसे बड़ी चिंता और आपत्ति इस बात पर है कि नियम विरूद्ध होने के बावजूद फलदार वृक्षों की कटाई भारी संख्या मे धड़ल्ले से की गई है. 11 साल से कम आयु के वृक्षों को नहीं काटने का नियम है, इसके बावजूद 3 साल, 5 साल एवं 7 साल की आयु वाले वृक्षों की कटाई की गई है.

PM Awas Yojana: पीएम मोदी देंगे तीन करोड़ घरों का तोहफा, शिवराज ने कहा- आवास योजना से गरीबों को मिल रहा आत्मसम्मान

Deforestation in Chhattisgarh: कम उम्र के पेड़ों की कटाई

ग्रामीणों का आरोप है कि वन कटाई को लेकर वन विकास निगम के अधिकारी ना तो कोई सूचना दी, ना ही वन सुरक्षा समिति से कोई सलाह मशविरा किया गया है.

Deforestation in Chhattisgarh: जंगल का विनाश

धार में शराब ठेका पर तकरार! नई दुकान को लेकर आबकारी विभाग और ठेकेदार के खिलाफ ऐसे फूटा गुस्सा

Advertisement

रोजगार पर असर

फलदार वनों की अंधाधुंध कटाई से ग्रामीणों के रोजगार पर बेहद बुरा असर पड़ेगा. वनोपज पर आधारित रोजगार प्रभावित होगा. वन विकास निगम मनमानी तरीके से पिछले 02 माह से वनो की भारी मात्रा मे कटाई कर रहा है.
वन विकास निगम मोंहदी ग्राम से लगे जंगल मे कटाई के दौरान फलदार वृक्षों की कटाई भी नियम विरूद्ध की गई है. इस जंगल में तेन्दू, अचार, महुआ, हर्रा, बहेरा आदि वृक्षों की कटाई हुई है. जंगल के ये फलदार वृक्ष ग्रामीणों के आजीविका के प्रमुख साधन होते हैं. जंगल मे होने वाले यह फलदार वृक्ष रोजगार के साथ औषधि निर्माण के काम आते हैं.

Deforestation: जंगल की कटाई

नाराज ग्रामीणों का वन विकास निगम पर आरोप

ग्राम मोंहदी के वन विकास निगम के जंगल मे हो रही कटाई से ग्रामीण क्षुब्ध हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि वन विकास निगम यहां जंगलों मे नियम के नाम पर नियम विरूद्ध कटाई करा रहा है. ग्रामीण मानते हैं कि कटाई आरा के बजाय कुल्हाड़ी से होना चाहिए, क्योंकि आरा से काटे गए वृक्ष दोबारा बढ़ नहीं पाते हैं.

Advertisement
ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम मे वन सुरक्षा समिति को कटाई से पहले सूचना भी नहीं दी गई, इसीलिए फलदार और छोटे वृक्षों की गलत कटाई पर रोक नहीं लगा पाए.

वन विकास निगम के आफसर ने क्या कहा?

वन विकास निगम के अधिकारी अपनी ढपली अपना राग आलाप रहे हैं. कटाई के बावजूद अधिकारी कह रहे हैं कि फलदार वृक्षों की कटाई नहीं की गई है. वन विकास निगम के रेंज आफिसर एच आर पैकरा का कहना है कि वहां पर हो रही कटाई नियम के अनुसार की जा रही है.

यह भी पढ़ें : शिवपुरी से आयी खुशखबरी! बाबर विध्वंस के 500 वर्षों बाद माधव नेशनल पार्क में आया नन्हा हाथी, देखिए वीडियो

Advertisement

यह भी पढ़ें : Accident: बुजुर्ग को बचाने के चक्कर में मुरैना डिप्टी कलेक्टर की गाड़ी पलटी, इतने लोग हुए घायल