विज्ञापन

Naxalites Surrender: दंतेवाड़ा में लोन वर्राटू अभियान के तहत 8 लाख इनामी नक्सली चंद्रना समेत 12 नक्सलियों ने किया सरेंडर

Naxalite Surrender:दंतेवाड़ा में सरेंडर करने वाली 8 लाख इनामी नक्सली चंदना समेत 12 नक्सलियों ने लोन वर्राटू (घर वापसी) अभियान के तहत आत्म-समर्पण किया है. इस अभियान के तहत अब तक कुल 1005 नक्सली सरेंडर कर चुके हैं. इनमें से 205 इनामी नक्सली भी शामिल है. 

Naxalites Surrender: दंतेवाड़ा में लोन वर्राटू अभियान के तहत 8 लाख इनामी नक्सली चंद्रना समेत 12 नक्सलियों ने किया सरेंडर
Including 8 lakh bounty Naxalite Chandrana 12 Naxalites Surrendered

Anit Naxal Operation:  नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में मंगलवार को 8 लाख की इनामी नक्सली चंद्रना समेत 12 नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्म-समर्पण कर दिया. सरेंडर करने वाले 12 नक्सलियों में नक्सली चंद्रना समेत कुल 4 महिला नक्सली शामिल हैं. नक्सलियों ने दंतेवाड़ा एसपी गौरव रॉय के सामने लोन वर्राटू अभियान के तहत सरेंडर किया.

दंतेवाड़ा में सरेंडर करने वाली 8 लाख इनामी नक्सली चंदना समेत 12 नक्सलियों ने लोन वर्राटू (घर वापसी) अभियान के तहत आत्म-समर्पण किया है. इस अभियान के तहत अब तक कुल 1005 नक्सली सरेंडर कर चुके हैं. इनमें से 205 इनामी नक्सली भी शामिल है. 

ये भी पढ़ें-Unmarried At 40: शादी के इंतजार में 40 पार कर गए 45 युवा, इसलिए गांव के 150 परिवारों के बेटों को नहीं मिल रही दुल्हन!

सरेंडर 12 में 8 नक्सिलयों पर था इतना इनाम:

  • चंद्रना, गंगालूर (डीकेएसएम/पश्चिम बस्तर डिवीजन अध्यक्ष) - आठ लाख का इनाम
  • अमित उर्फ हिंगा बारसा, जगरगुंडा (डीकेएसएम कंपनी नंबर 10 सदस्य) - आठ लाख का इनाम
  • अरुणा (डीकेएसएम मेडिकल टीम सदस्य) – पांच लाख का इनाम
  • देवा कवासी (लाइन नंबर 32 कमांडर) – तीन लाख का इनाम
  • राजेश मड़काम (डीकेएसएम बीजापुर अध्यक्ष) – दो लाख का इनाम
  • पायके ओयाम (परिया कमेटी पार्टी सदस्य) - एक लाख का इनाम 
  • कोसा सोढ़ी
  • महेश लेकाम और राजू करटाम (आरपीसी सदस्य) – 50-50 हजार का इनाम 

बाकी तीन, हिड़मे कोवासी, जीबू उर्फ रोशन और अनिल लेकाम निचले स्तर के सदस्य थे, जो इसमें शामिल थे. इनपर इनाम घोषित नहीं था.

देश को नक्सल मुक्त करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 तय की है तारीख

गौरतलब है केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संयुक्त रूप से चलाए  जा रहे नक्सल उन्मूलन मुहिम के तहत अब तक सैकड़ों  नक्सली मारे जा चुके हैं और हजारों नक्सली आत्म-समर्पण और गिरफ्तार किए जा चुके है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश को नक्सल मुक्त करने के लिए मार्च 2026 की तारीख मुकर्रर की है.

नारायणपुर पुलिस ने 4 पुरुष और 2 महिला नक्सलियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया

इससे पहले, मंगलवार को ही नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में नारायपुर पुलिस ने 4 पुरुष और 2 महिला समेत 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार दोनों महिला नक्सली कुतुल एलओएस में सक्रिय थे.उनके पास से हथियार औऱ गोला-बारूजद बरामद किया गया है. 

ये भी पढ़ें-Bicycle Theft: प्रिंसिपल ने चुरा लीं छात्रों को बांटने के लिए आई 23 साइकिलें, छापा मारकर पुलिस ने बरामद किया

केंद्र और राज्य के संयुक्त नक्सल उन्मूलन मुहिम के तहत अब तक सैकड़ों  नक्सली मारे जा चुके हैं और हजारों नक्सली आत्म-समर्पण और गिरफ्तार किए जा चुके है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश को नक्सल मुक्त करने के लिए मार्च 2026 की तारीख मुकर्रर की है.

सुरक्षाबलों ने महिला नक्सली पारो हपका व संगीता मंडावी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई

नारायणपुर पुलिस ने कई नक्सल वारदात में शामिल महिला नक्सली पारो हपका और सुनीता उर्फ संगीता मंडावी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. पारा हपका के पास से 12 बोर बीजीएल लॉन्चर बंदूक 1 नग, बीजीएल बम छोटा 2 नग और सुनीता उर्फ संगीता मंडावी से एक टिफिन बम 1 नग, डेटोनेटर 1 नग व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किया है.

ये भी पढ़ें-Road Washed Away: पहली बारिश में ही बह गई 2 करोड़ 38 लाख से बनी सड़क! कांग्रेस बोली, खोलेगी भ्रष्टाचार की पोल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close