
Dantewada Naxal Surrender: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. 15 नक्सलियों ने दंतेवाड़ा पुलिस के समक्ष सरेंडर किया है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में माओवादियों के खिलाफ ऑपरेशन में तेजी आई है. एक ओर जहां उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. वहीं मुठभेड़ के जरिए उनके हौसले को पस्त भी किया जा रहा है. ताजा सरेंडर लोन वर्राटू अभियान के तहत हुआ है.
जानकारी के अनुसार, दंतेवाड़ा पुलिस के सामने यह आत्मसमर्पण हुआ है. लोन वर्राटू अभियान में 221 इनामी सहित 927 नक्सली अबतक आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं.
नारायणपुर में छह महिला नक्सलियों ने किया सरेंडर
बीते दिन भी छह नक्सलियों ने माओवाद छोड़ने का फैसला लिया था. नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में सक्रिय छह महिला माओवादियों ने पुलिस और प्रशासन के सामने आत्मसमर्पण किया. इन महिलाओं ने नक्सली संगठन का साथ छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होने का फैसला किया. उन्होंने बताया कि लंबे समय तक संगठन में काम करने के बाद उन्हें अहसास हुआ कि वे सिर्फ हिंसा और तनाव का शिकार बन रही थीं. अब वे एक सामान्य जीवन जीना चाहती हैं और समाज में सकारात्मक योगदान देना चाहती हैं.
सुकमा में एनकाउंटर
एक तरफ नक्सलियों से सरेंडर करने की अपील की जा रही है. वहीं दूसरी ओर उनके खिलाफ सख्ती से निपटने की मुहिम भी चलाई जा रही है. बस्तर में नक्सलियों पर सुरक्षा बल के जवान लगातार प्रहार कर रहे हैं. सुकमा में सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 17 नक्सलियों को मार गिराया है. इसमें सब जोनल कमेटी का मेंबर और 25 लाख के इनामी जगदीश समेत बड़े कैडर के नक्सली शामिल हैं. घटनास्थल से बड़ी मात्रा में ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं.