Naxal Encounter: दंतेवाड़ा मुठभेड़ में कुख्यात 25 लाख के इनामी मुरली समेत 3 नक्सली ढेर, सुरक्षाबलों ने की पुष्टि

  Dandakarnya Special Zonal Committee Member Killed: सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ सुबह 8 बजे शुरू हुआ. मुठभेड़ में मारे गए तीन नक्सलियों में  25 लाख रुपए इनामी माओवादी सुधीर उर्फ सुधाकर उर्फ मुरली एक बड़ा नाम है. मुरली उर्फ सुधीर दण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (DKSZCM) का सदस्य था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
25 Lakh Rewarded Maoist killed in encounter

Anti Naxal Operation: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले दंतेवाड़ा में मंगलवार सुबह हुए एक मुठभेढ़ में सुरक्षाबलों ने कुख्यात माओवादी सुधीर उर्फ मुरली समेत तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया. दंतेवाड़ा जिले के जंगल में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ सुरक्षाबलों ने मुरली समेत तीन नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि कर दी है.

सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ सुबह 8 बजे शुरू हुआ. मुठभेड़ में मारे गए तीन नक्सलियों में  25 लाख रुपए इनामी माओवादी सुधीर उर्फ सुधाकर उर्फ मुरली एक बड़ा नाम है. मुरली उर्फ सुधीर दण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (DKSZCM) का सदस्य था.

प्याज किसानों की बल्ले-बल्ले, केंद्रीय कृषि मंत्री का बड़ा ऐलान, अब नहीं देना होगा एक्सपोर्ट ड्यूटी

नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा व बीजापुर ज़िले की सीमा पर नक्सलियों के साथ हुआ मुठभेड़

रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा और बीजापुर ज़िले की सीमा पर स्थित गीदम थाना क्षेत्र के गिरसापारा, नेलगोड़ा, बोड़गा और इकेली गांवों के आसपास नक्सलियों की मौजूदगी है. सूचना के आधार पर DRG (District Reserve Guard) और Bastar Fighters की टीम ने माओवादी विरोधी अभियान छेड़ दिया.

घंटों तक चले मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान में 3 नक्सलियों के शव बरामद हुए

बताया जाता है  माओवादी की मौजूदगी वाली जगह पर सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच सुबह 8:00 बजे शुरू हुआ और दोनों ओर से घंटों तक फायरिंग होती रही और कई घंटों तक चली फायरिंग के बाद सुरक्षाबलों ने जंगल में तलाशी अभियान शुरू किया तो जंगल में तीन पुरुष नक्सलियों के शव बरामद किए गए.

अचानक सरकारी शराब की दुकान के सामने आ धमकी सैकड़ों महिलाएं, हक्का-बक्का रह गया दुकानदार, जानें पूरा मामला?

सुरक्षाबलों को मौके से कुख्यात माओवादी सुधीर उर्फ सुधाकर उर्फ मुरली समेत तीन नक्सलियों के शव बरामद किए और उनके पास से  INSAS राइफल, 303 राइफल, 12 बोर गन, विस्फोटक सामग्री और अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी बरामद की है.

बस्तर रेंज में एंटी नक्सल ऑपरेशन में अब तक कुल 100 नक्सलियों के शव हुए बरामद

गौरतलब है इस साल अब तक बस्तर रेंज में एंटी नक्सल ऑपरेशन में अब तक कुल 100 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं.  पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने कहा कि सरकार की नीति के अनुरूप सुरक्षाबल नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. पुलिस उप महानिरीक्षक ने बताया कि इलाके में अभी भी वहां सर्च ऑपरेशन जारी है.

Advertisement

ये बी पढ़ें-BJP Senior Leader Expelled: कौन हैं सिद्धनाथ सिंह पैकरा? BJP ने 6 साल के लिए पार्टी से किया बाहर, जानें पूरा मामला?