जेल में बंद CAF का पूर्व जवान फरार, शाह के दौरे के बीच कैदी को ढूंढने पुलिस के छूट रहे पसीने  

The prisoner escaped: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा की जिला जेल से एक कैदी फरार हो गया है. इसकी तलाश पुलिस कर रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Jail The prisoner escaped: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से एक बड़ी खबर है. यहां जिला जेल की दीवार को फांदकर एक कैदी फरार हो गया है. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है. पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. फरार कैदी की तलाश में पुलिस जुट गई है. सबसे बड़ी बात ये है कि फरार होने वाला कैदी सीएएफ का पूर्व जवान है. एक मामले में जेल में बंद था. 

ये है मामला 

दरअसल दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम का कार्यक्रम चल रहा है.  कल 5 अप्रैल को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दंतेवाड़ा आ रहे हैं. इस बीच दंतेवाड़ा की जिला जेल से एक कैदी फरार हो गया है. घटना 3 अप्रैल को शाम की बताई जा रही है. जैसे ही कैदी के फरार होने की जानकारी मिली जेल प्रबंधन से लेकर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. चूंकि दंतेवाड़ा में इतना बड़ा कार्यक्रम हो रहा है. केंद्रीय मंत्री अमित शाह का दौरा है. मंत्रियों का भी दौरा चल रहा है. ऐसे में कैदी के फरार होने की इस घटना ने पुलिस विभाग का भी सिर दर्द बढ़ा दिया है. 

Advertisement
फरार आरोपी चितालंका का रहने वाला है. वो सीएएफ 9वीं बटालियन में जवान था. गबन के मामले में उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. यहां से वह मौका पाकर फरार हो गया है. 

ये भी पढ़ें ... इसलिए मात खा रहे हैं नक्सली 

दो भाग रहे थे, एक को पकड़ लिया

बताया जा रहा है कि गुरुवार की शाम को जेल की दीवार को फांदकर दो कैदी भागने का प्रयास कर रहे थे. इस बीच एक को पकड़ लिया गया. जबकि दूसरा भागने में कामयाब हो गया. जिला जेल अधीक्षक अशोक सोरी ने NDTV को बताया कि जेल की बाउंड्री के पास निर्माण काम चल रहा है. इसी का फायदा उठाते हुए दो कैदी भाग रहे थे. एक को पकड़ लिया गया है. जबकि दूसरा भागने में कामयाब हो गया है. शाम को अंधेरा होने और लाइट नहीं होने के कारण वह भागने में सफल गया. इस मामले के संबंध में एफआईआर दर्ज करवा दी गई है. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें नक्सली कमांडर हिड़मा-देवा के गढ़ में डिप्टी CM विजय शर्मा ने लगाई चौपाल, जवानों के साथ बाइक पर गए

Advertisement

ये भी पढ़ें LMG के साथ नक्सली ने सरेंडर किया तो 5 लाख, डंप हथियार बरामद कराने पर मिलेगा इतने लाख का इनाम, देखें डिटेल 

Topics mentioned in this article