DA Hike: छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 1 सितंबर से महंगाई भत्ता लागू, आदेश जारी

Chhattisgarh DA Hike: मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए दो प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा की थी. इसके लिए सरकार ने आदेश भी जारी कर दिया है. अब प्रदेश के अधिकारियों और कर्मचारियों को केंद्र के बराबर 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh DA Hike order Issued: छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए 55 प्रतिशत महंगई भत्ता दिए जाने का आदेश जारी कर दिया है. विष्णु देव सरकार ने दो प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा की थी, जो 1 सितंबर 2025 से प्रभावी होगा. ऐसे में अब अक्टूबर महीने से आपकी सैलरी की राशि में अंतर दिखेगी. वित्त विभाग ने 2% महंगाई भत्ता बढ़ाने को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. 

छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों को 1 सितंबर से मिलेगा महंगाई भत्ता

दरअसल, त्योहारी सीजन शुरू होते छत्तीसगढ़ के अधिकारियों और कर्मचारियों को छत्तीसगढ़ के विष्णु देव सरकार ने बड़ा तोहफा दिया. सरकारी अधिकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता 2% बढ़ाकर 55  प्रतिशत कर दिया गया है. छठवें वेतनमान वालों को 6% प्रतिशत महंगाई भत्ता में इजाफे के बाद 252 प्रतिशतत दिया जाएगा.

3 लाख से अधिक कर्मचारियों को फायदा

बता दें कि अब तक राज्य के शासकीय अधिकारी कर्मचारियों को 53% महंगाई भत्ता मिलता था. इस महंगाई भत्ता का लाभ छत्तीसगढ़ के 3.30 लाख शासकीय अधिकारी और कर्मचारियों को मिलेगा. 

शासकीय कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने महंगाई भत्ते में एरियर की मांग की है. शासकीय कर्मचारी अधिकारी फ़ेडरेशन की मांग है कि केंद्र सरकार ने जब से महंगाई भत्ता का लागू किया है, तब से ही राज्य में भी महंगाई भत्ता प्रभावी माना जाए.

Advertisement

ये भी पढ़े: Sukma School: विद्यालय में बच्चों की थाली में परोसी गई फिनाइल, मौत के मुंह से लौटे 426 मासूम

ये भी पढ़े: Teej 2025 Wishes: सौभाग्यवती होने का मिले आशीर्वाद... इन खास शायरी के जरिए भेजें अपनी सखी-सहेली और प्रियजनों को हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

Advertisement
Topics mentioned in this article