Crime News: प्यार में अंधी बनी युवती ने किया अपनी मां का कत्ल, बाद में प्रेमी से मिली ऐसी सजा 

छत्तीसगढ़ के कवर्धा में SP ऑफिस के ठीक सामने करीब 100 मीटर दूरी पर रविवार की शाम एक घर से तेज बदबू आ रही थी. घर के दरवाजे बाहर से बंद थे...साथ ही वहां सूखे खून के धब्बे भी थे. इस बात की खबर मिलते ही नज़दीकी पुलिस को इत्तिला दी गई. खबर मिलते ही कोतवाली पुलिस व फोरेंसिक टीम ने घर का ताला तोड़कर अंदर घुसी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Crime News: प्यार में अंधी बनी युवती ने किया अपनी मां का कत्ल, बाद में प्रेमी से मिली ऐसी सजा

छत्तीसगढ़ के कवर्धा में SP ऑफिस के ठीक सामने करीब 100 मीटर दूरी पर रविवार की शाम एक घर से तेज बदबू आ रही थी. घर के दरवाजे बाहर से बंद थे...साथ ही वहां सूखे खून के धब्बे भी थे. इस बात की खबर मिलते ही नज़दीकी पुलिस को इत्तिला दी गई. खबर मिलते ही कोतवाली पुलिस व फोरेंसिक टीम ने घर का ताला तोड़कर अंदर घुसी. अंदर घुसकर देखने पर पता चला कि दो मृत महिला की बेहद क्षत-विक्षत हालत में लाश पड़ी हुई थी... शव को कीड़े लग गए थे. पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से दोनों शवों को कब्ज़े में लेते हुए छानबीन शुरू की. 

आस पास के लोगों ने बताया कि मृत महिलाओं की पहचान पार्वती वैष्णव (55) और उसकी पुत्री वसुंधरा वैष्णव (37) है. दोनों प्रोफेसर कालोनी कवर्धा की रहने वाली हैं. शुरुआती जांच में मामला हत्या का नज़र आया... क्योंकि घर के बाहर दोनों दरवाजों में ताला लगा हुआ था. इस आधार पर पुलिस जांच में जुटी और घटना की सूचना के 24 घंटे बाद इस मामले को सुलझाते हुए  ड़की के प्रेमी अश्वनी पांडे को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी बिलासपुर का रहने वाला बताया जा रहा. आरोपी के पास से मृतिका की स्कूटी और मोबाइल भी बरामद किया गया है.

Advertisement

चौथी शादी बना मौत का कारण

मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक मृतिका की 3 शादी कर चुकी थी, मृतिका वसुंधरा आरोपी से भी शादी करने वाली थी...आरोपी अश्वनी पांडे भी पहले से शादीशुदा था जिसकी पत्नी की साल 2021 में मौत हो गई थी. मृतिका वसुंधरा वैष्णव और आरोपी अश्वनी पांडे मंदिर में शादी कर लिव इन रिलेशन में रह रहे थे. इस बीच आरोपी ने वसुंधरा से 10 लाख रुपये भी लिए थे और शादी से इनकार करने लगा था. तब महिला ने आरोपी से शादी करने के लिए कवर्धा के कोर्ट में दिसंबर 2023 में एफिडेविट बनवाये थे. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें - रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचा MP, रोमांचक मुकाबले में आंध्र को 4 रन से हराया, अग्रवाल ने झटके 6 विकेट

Advertisement

मृतिका ने अपनी मां का किया क़त्ल 

इस मामले में SP अभिषेक पल्लव ने बताया कि 22 फरवरी की रात वसुंधरा वैष्णव व अश्वनी पांडे के बीच विवाद हुआ. जहाँ उनकी मां ने दोनों को समझाने की कोशिश की. लेकिन मृतिका लड़की ने पहले अपनी माँ को गला घोंटकर हत्या कर दी. फिर आरोपी ने मौका पाकर मृतिका वसुंधरा वैष्णव की गला घोंटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें - युवक को पटवारी की लगी थी नौकरी, ज्वाइनिंग के वक्त जब हुआ ये खुलासा तो पहुंचा 'जेल', जानिए- क्या है वजह