"छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने लोकतंत्र को लूटतंत्र में बदल दिया है"- जगलदपुर में भूपेश सरकार पर PM मोदी ने साधा निशाना

छत्तीसगढ़ में विकास कार्य केवल पोस्टर और बैनर पर दिखता है. कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड बताता है कि उसकी मंशा राज्य का विकास करना नहीं है बल्कि यहां के खनिजों को बाहर बेचने और अपना जेब भरने की है. आज स्टील कारखाने के शिलान्यास में सरकार के किसी प्रतिनिधि का नहीं आना इसे साबित करता है. वे सरकारी कार्यक्रम में इसलिए नहीं आए क्योंकि मोदी के सामने भ्रष्टाचार करने वाला कोई शख्स नहीं आ सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 17 mins

Chhattisgarh Assembly Elections: छत्तीसगढ़ में विकास कार्य केवल पोस्टर और बैनर पर दिखता है. कांग्रेस (Congress) का ट्रैक रिकॉर्ड बताता है कि उसकी मंशा राज्य का विकास करना नहीं है बल्कि यहां के खनिजों को बाहर बेचने और अपना जेब भरने की है. आज स्टील कारखाने (steel factory) के शिलान्यास में सरकार के किसी प्रतिनिधि का नहीं आना इसे साबित करता है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ये बातें जगदलपुर (Jagaldpur) में आयोजित जनसभा में कही. मिशन छत्तीसगढ़ के तहत PM मोदी  3 दिनों में दूसरी बार छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए है. सभा में मोदी ने आगे कहा कि इस कार्यक्रम में राज्य सरकार का कोई प्रतिनिधि इसलिए नहीं आया क्योंकि मोदी के सामने भ्रष्टाचार करने वाला कोई शख्स नहीं आ सकता है. इसके अलावा इन्हें पता है कि उनकी सरकार जाने वाली है उन्हें अपनी सरकार बचाने की चिंता है, वो इसी में लगे हैं.

भाजपा सरकार बनी तो भर्ती घोटाले की जांच होगी: PM

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनेगी तो मैं धान किसानों का पूरा-पूरा ध्यान रखने की गारंटी देता हूं. मोदी आज कहने आया है कि आपका सपना ही मोदी का संकल्प है. यही मोदी की गारंटी है. 15 सालों तक इन्हें छत्तीसगढ़ को लूटने का मौका नहीं मिला तो वे पांच सालों में कसर पूरा कर रहे हैं. इन लोगों ने गायों और गाय के गोबर तक भी नहीं छोड़ा. कांग्रेस के नेताओं ने PCS भर्ती में अपने रिश्तेदारों और बेटों को भर्ती कर दिया. इनकी पार्टी तो राजनीति में भी अपने ही बच्चों को सेट करती है. PM मोदी ने कहा कि इन लोगों को आपके प्लॉट हड़पने नहीं दूंगा. उन्होंने कहा कि आप कांग्रेस की सरकार बदलिए भाजपा इस पूरे लूटतंत्र को बदल देगी. भाजपा की सरकार बनते ही PCS भर्ती घोटाले (PCS recruitment scam) की जांच होगी. हर नौजवान को पूरा इंसाफ मिलेगा. 

Advertisement

जगदलपुर में मंच पर बैठे प्रधानमंत्री मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह

मेरे लिए गरीब ही सबसे बड़ी जाति: मोदी

PM मोदी ने जातिगत जनगणना के मुद्दे पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कहती है कि जितनी आबादी उतना हक, लेकिन मैं कहता हूं मेरे लिए गरीब ही सबसे बड़ी आबादी है. गरीब का कल्याण ही मेरा मकसद है. पहले मनमोहन सिंह कहते थे कि देश के संशाधनों पर पहला हक अल्पसंख्यक का है लेकिन अब कांग्रेस कहती है कि जिसकी जितनी आबादी,उसको उतना हक मिलेगा. PM पूछा कि क्या अब अल्पसंख्यकों को कांग्रेस हटाना चाहती है ? उन्होंने पूछा क्या सबसे बड़ी आबादी होने के नाते हिंदू सारे संसाधनों पर हक जमा लें?. कांग्रेस जातियों में बांट कर देश को कमजोर करना चाहती है. अगर हक की बात करनी हो तो मैं कहूंगा कि देश के संसाधनों पर पहला हक गरीबों का है. हमें गरीब की चिंता करनी है और उनका जीवन बदलना है. कांग्रेस ने हमेशा समाज को जाति के आधार पर बांटने का काम किया है. 

Advertisement

26 हजार करोड़ के विकास कार्यों का उद्घाटन

जनसभा को संबोधित करने से पहले उन्होंने 26 हजार करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि  छत्तीसगढ़ में रेल नेटवर्क का पूरी तरह बिजलीकरण हो चुकी है इसलिए यहां वंदे भारत ट्रेनें चलाईं जा रही है. राज्य के 30 से ज्यादा स्टेशनों को अमृत भारत योजना में शामिल किया गया है. इसमें से सात स्टेशनों को फिर से विकसित किया जा रहा है. इसी क्रम में जगदलपुर स्टेशन का भी विकास किया गया है जो शहर की तस्वीर बदलेगा. आज जिन परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ है उससे छत्तीसगढ़ में विकास को नई रफ्तार मिलेगी. उन्होंने कहा भारत का भाग्य बदलने में छत्तीसगढ़ भी अपनी भूमिका अदा करेगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें: NDTV Interview : नये कुर्ते के सियासी संकेत ! विधायकी का चुनाव लड़ने वाले केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने क्या कहा?

Topics mentioned in this article