Chhattisgarh Congress List 2023 : भूपेश सरकार के खिलाफ मुखर रहने वाली छन्नी साहू समेत 8 का कटा टिकट

Chhattisgarh Congress list 2023: कांग्रेस की पहली सूची में एक संसदीय सचिव समेत 5 विधायकों का टिकट काटा गया है. इसमें खुज्जी से सिटिंग एमएलए छन्नी साहू का भी नाम है. छन्नी पिछले पांच सालों में राज्य में पार्टी की सत्ता होने के बावजूद भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ मुखर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
फाइल फोटो

Chhattisgarh Congress Candidate List 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस ने 30 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. इस सूची में पहले चरण की 20 में से 19 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय कर दिए गए हैं. पहली सूची में मुख्यमंत्री समेत सभी 13 मंत्रियों के नाम शामिल हैं. हालांकि एक मंत्री गुरु रुद्र कुमार की सीट बदली गई है. गुरु रुद्र कुमार को अहिवारा की जगह नवागढ़ से प्रत्याशी बनाया गया है.

8 विधायकों के कटे टिकट

कांग्रेस की पहली सूची में एक संसदीय सचिव समेत 8 विधायकों का टिकट काटा गया है. इसमें खुज्जी से सिटिंग एमएलए छन्नी साहू का भी नाम है. छन्नी पिछले पांच सालों में राज्य में पार्टी की सत्ता होने के बावजूद भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ मुखर रही हैं. क्षेत्र में हुए एक विवाद के बाद उन्होंने सुरक्षा तक वापस कर दी थी.

Advertisement

छन्नी साहू के अलावा संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी, राजमन बेंजाम, अनूप नाग, ममता चंद्राकर, गुरुदयाल बंजारे, भुवनेश्वर बघेल और देवती कर्मा का टिकट काटा गया है. हालांकि देवती कर्मा की जगह इन्ही के परिवार के छविन्द्र कर्मा को प्रत्याशी बनाया गया.

Advertisement

टिकट काट कर इन्हें दिया मौका

चित्रकोट से से राजमन बेंजाम की जगह दीपक बैज
दंतेवाड़ा से देवती की जगह छवित्र कर्मा
कांकेर से शिशुपाल की जगह शंकर धुर्वा
अंतागढ़ से अनूप नाग की जगह रूप सिंह पोटाई
खुज्जी से छन्नी साहू की जगह भोलाराम साहू
डोंगरगढ़ से भुवनेश्वर बघेल की जगह हर्षिता स्वामी बघेल
पंडरिया से ममता चंद्राकर की जगह नीलकांत चंद्रवंशी
नवागढ़ से गुरुदयाल बंजारे की जगह गुरु रूद्र कुमार

Advertisement

इन 30 सीटों पर प्रत्याशी तय

अंबिकापुर से टीएस सिंहदेव
सीतापुर ST से अमरजीत भगत
खरसिया से उमेश पटेल
कोरबा से जयसिंह अग्रवाल
सक्ति से चरण दास महंत
आरंग से शिव कुमार डहरिया
डौंडीलोहारा से अनिला भेड़िया
पाटन से सीएम भूपेश बघेल
दुर्ग ग्रामीण से ताम्रध्वज साहू
साजा से रविंद्र चौबे
नवागढ़ से गुरु रूद्र कुमार
पंडरिया से नीलकांत चंद्रवंशी
कवर्धा से मोहम्मद अकबर
खैरागढ़ से यशोदा वर्मा
डोंगरगढ़ से हर्षिता स्वामी बघेल
राजनांदगांव से गिरीश देवांगन
डोंगरगांव से दलेश्वर साहू
खुज्जी से भोलाराम साहू
मोहला मानपुर से इंद्र शाह मंडावी
अंतागढ़ से रूप सिंह पोटाई
भानुप्रतापपुर से सावित्री मंडावी
कांकेर से शंकर ध्रुव
केशकाल से संतराम नेताम
कोंडागांव से मोहनलाल मरकाम
नारायणपुर चंदन कश्यप
बस्तर से लखेश्वर बघेल
चित्रकोट से दीपक बैज
दंतेवाड़ा से के छविन्द्र महेन्द्र कर्मा
बीजापुर से विक्रम मंडावी
कोंटा से कवासी लखमा

ये भी पढ़ें - Chhattisgarh Congress Candidate List: कांग्रेस की 30 नामों की पहली सूची जारी, पाटन से बघेल और अंबिकापुर से सिंहदेव लड़ेंगे चुनाव

ये भी पढ़ें - Chhattisgarh Election 2023: 16 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे अमित शाह