विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 15, 2023

Chhattisgarh Congress List 2023 : भूपेश सरकार के खिलाफ मुखर रहने वाली छन्नी साहू समेत 8 का कटा टिकट

Chhattisgarh Congress list 2023: कांग्रेस की पहली सूची में एक संसदीय सचिव समेत 5 विधायकों का टिकट काटा गया है. इसमें खुज्जी से सिटिंग एमएलए छन्नी साहू का भी नाम है. छन्नी पिछले पांच सालों में राज्य में पार्टी की सत्ता होने के बावजूद भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ मुखर रही हैं.

Read Time: 3 min
Chhattisgarh Congress List 2023 : भूपेश सरकार के खिलाफ मुखर रहने वाली छन्नी साहू समेत 8 का कटा टिकट
फाइल फोटो

Chhattisgarh Congress Candidate List 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस ने 30 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. इस सूची में पहले चरण की 20 में से 19 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय कर दिए गए हैं. पहली सूची में मुख्यमंत्री समेत सभी 13 मंत्रियों के नाम शामिल हैं. हालांकि एक मंत्री गुरु रुद्र कुमार की सीट बदली गई है. गुरु रुद्र कुमार को अहिवारा की जगह नवागढ़ से प्रत्याशी बनाया गया है.

8 विधायकों के कटे टिकट

कांग्रेस की पहली सूची में एक संसदीय सचिव समेत 8 विधायकों का टिकट काटा गया है. इसमें खुज्जी से सिटिंग एमएलए छन्नी साहू का भी नाम है. छन्नी पिछले पांच सालों में राज्य में पार्टी की सत्ता होने के बावजूद भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ मुखर रही हैं. क्षेत्र में हुए एक विवाद के बाद उन्होंने सुरक्षा तक वापस कर दी थी.

छन्नी साहू के अलावा संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी, राजमन बेंजाम, अनूप नाग, ममता चंद्राकर, गुरुदयाल बंजारे, भुवनेश्वर बघेल और देवती कर्मा का टिकट काटा गया है. हालांकि देवती कर्मा की जगह इन्ही के परिवार के छविन्द्र कर्मा को प्रत्याशी बनाया गया.

टिकट काट कर इन्हें दिया मौका

चित्रकोट से से राजमन बेंजाम की जगह दीपक बैज
दंतेवाड़ा से देवती की जगह छवित्र कर्मा
कांकेर से शिशुपाल की जगह शंकर धुर्वा
अंतागढ़ से अनूप नाग की जगह रूप सिंह पोटाई
खुज्जी से छन्नी साहू की जगह भोलाराम साहू
डोंगरगढ़ से भुवनेश्वर बघेल की जगह हर्षिता स्वामी बघेल
पंडरिया से ममता चंद्राकर की जगह नीलकांत चंद्रवंशी
नवागढ़ से गुरुदयाल बंजारे की जगह गुरु रूद्र कुमार

इन 30 सीटों पर प्रत्याशी तय

अंबिकापुर से टीएस सिंहदेव
सीतापुर ST से अमरजीत भगत
खरसिया से उमेश पटेल
कोरबा से जयसिंह अग्रवाल
सक्ति से चरण दास महंत
आरंग से शिव कुमार डहरिया
डौंडीलोहारा से अनिला भेड़िया
पाटन से सीएम भूपेश बघेल
दुर्ग ग्रामीण से ताम्रध्वज साहू
साजा से रविंद्र चौबे
नवागढ़ से गुरु रूद्र कुमार
पंडरिया से नीलकांत चंद्रवंशी
कवर्धा से मोहम्मद अकबर
खैरागढ़ से यशोदा वर्मा
डोंगरगढ़ से हर्षिता स्वामी बघेल
राजनांदगांव से गिरीश देवांगन
डोंगरगांव से दलेश्वर साहू
खुज्जी से भोलाराम साहू
मोहला मानपुर से इंद्र शाह मंडावी
अंतागढ़ से रूप सिंह पोटाई
भानुप्रतापपुर से सावित्री मंडावी
कांकेर से शंकर ध्रुव
केशकाल से संतराम नेताम
कोंडागांव से मोहनलाल मरकाम
नारायणपुर चंदन कश्यप
बस्तर से लखेश्वर बघेल
चित्रकोट से दीपक बैज
दंतेवाड़ा से के छविन्द्र महेन्द्र कर्मा
बीजापुर से विक्रम मंडावी
कोंटा से कवासी लखमा

ये भी पढ़ें - Chhattisgarh Congress Candidate List: कांग्रेस की 30 नामों की पहली सूची जारी, पाटन से बघेल और अंबिकापुर से सिंहदेव लड़ेंगे चुनाव

ये भी पढ़ें - Chhattisgarh Election 2023: 16 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे अमित शाह

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close