विज्ञापन

आदिवासी समाज ने की अनोखी मांग, तो कलेक्टर ने फौरन जारी कर दिया ये आदेश, ढोल-मांदर की थाप पर नाचते दिखे लोग

World Tribal Day Ratlam: रतलाम जिले के आदिवासी बहुल क्षेत्रों में शनिवार को विश्व आदिवासी दिवस की धूम देखने को मिली. लोगों ने सामाजिक संदेश देने के लिए शराबबंदी का समर्थन किया. इसके लिए जिला कलेक्टर ने एक खास आदेश भी जारी किया.

आदिवासी समाज ने की अनोखी मांग, तो कलेक्टर ने फौरन जारी कर दिया ये आदेश, ढोल-मांदर की थाप पर नाचते दिखे लोग
रतलाम में विश्व आदिवासी दिवस की धूम

Ratlam Latest News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम जिले में विश्व आदिवासी दिवस (World Tribal Day) के मौके पर आदिवासी समाज ने अपनी परंपराओं, संस्कृति और हक की पहचान के साथ एक बड़ा सामाजिक संदेश भी दिया. शनिवार की सुबह से ही खास दिन की धूम देखने को मिली. इस बार समारोह का मकसद सिर्फ जश्न मनाना नहीं, बल्कि समाज को शराब से दूर ले जाना और पर्यावरण संरक्षण का संदेश फैलाना भी था. सुबह से ही आदिवासी बहुल इलाकों में पारंपरिक वेशभूषा और वाद्य यंत्रों के साथ रैलियां निकाली गईं. ढोल-मांदर की थाप पर युवक-युवतियां नाचे, तो वहीं मंच से समाज के बुजुर्गों और नेताओं ने शराब से दूरी और पेड़-पौधों की रक्षा का संकल्प दिलाया.

रतलाम में विश्व आदिवासी दिवस की धूम

रतलाम में विश्व आदिवासी दिवस की धूम

कलेक्टर ने दिया आर्डर

आदिवासी संगठनों की मांग पर जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर रतलाम जिले के आदिवासी अंचलों के साथ-साथ शहर की सभी शराब दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया, ताकि इस दिन एक साफ़ और नशा-मुक्त संदेश दिया जा सके.

पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

समारोह में युवाओं ने पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया. वक्ताओं ने कहा कि आदिवासी समाज की असली ताकत उसकी संस्कृति, एकता और प्रकृति के साथ जुड़ी जीवनशैली में है, जिसे आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित रखना जरूरी है. शहर और ग्रामीण अंचलों में अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम आयोजित हुए, जिनमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

रतलाम में विश्व आदिवासी दिवस की धूम

रतलाम में विश्व आदिवासी दिवस की धूम

ये भी पढ़ें :- Gaudham Yojana: छत्तीसगढ़ में गौधाम योजना लॉन्च; नस्ल सुधार और रोजगार, जानिए क्यों खास है ये स्कीम?

सुरक्षा के खास इंतजाम

रतलाम पुलिस और प्रशासन भी आदिवासी समाज के साथ इस जश्न में शामिल हुए और विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएँ दीं.

ये भी पढ़ें :- Parjanya Ritual: बारिश के लिए महाकालेश्वर मंदिर में पर्जन्य अनुष्ठान, CM ने महाकाल से की आनंद बरसाने की कामना 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close