विज्ञापन

Chinese Manjha: चाइनीज मांझा बना जानलेवा, युवक की गर्दन कटी, एक दिन में तीन लोग घायल

 Chinese Manjha Latest Update News: बापूनगर निवासी शकूर खान के पुत्र 18 वर्षीय समीर खान  शाम करीब 4:45 बजे बाइक से खरीदारी करने शहर जा रहा था. इस दौरान जावरा रोड स्थित घटला ब्रिज के पास पतंग की डोर कटकर उसके गले में लिपट गई और कस गई, जिसकी वजह से तेज़ मांझे से गला गहराई तक कट गया और खून बहने लगा.

Chinese Manjha: चाइनीज मांझा बना जानलेवा, युवक की गर्दन कटी, एक दिन में तीन लोग घायल

 Chinese Manjha News: रतलाम में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के कहर ने रक्षाबंधन की खुशियों को मातम में तब्दील कर दिया. जावरा रोड पर अलग-अलग स्थानों पर चाइनीज मांझे से शनिवार को दो युवक और एक महिला घायल हो गए. एक युवक की गर्दन इतनी बुरी तरह कट गई कि गले से खून का फव्वारा फूट पड़ा. तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पहली घटना: युवक का गला बुरी तरह कटा

बापूनगर निवासी शकूर खान के पुत्र 18 वर्षीय समीर खान  शाम करीब 4:45 बजे बाइक से खरीदारी करने शहर जा रहा था. इस दौरान जावरा रोड स्थित घटला ब्रिज के पास पतंग की डोर कटकर उसके गले में लिपट गई और कस गई, जिसकी वजह से तेज़ मांझे से गला गहराई तक कट गया और खून बहने लगा. इसी दौरान वहां से गुजर रहे पत्रकार समीर खान ने रुककर दांतों से डोर काटी और राहगीरों की मदद से घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसकी श्वास नली का रिपेयर कर इलाज शुरू किया.

दूसरी घटना: पति-पत्नी घायल

25 वर्षीय आनंद पिता कमल गोसर निवासी सुभाष नगर अपनी पत्नी मुस्कान के साथ बाइक से नाहरगढ़ स्थित ससुराल जा रहे थे. दोपहर करीब साढ़े तीन बजे घटला ब्रिज के पास उनके गले पर पतंग की डोर आ गिरी. डोर हटाने की कोशिश में आनंद के हाथ की उंगलियों में गहरे कट लग गए, जबकि पत्नी मुस्कान के हाथ में भी चोट आई. गले में चोट लगने से आनंद ठीक से बोल भी नहीं पा रहे हैं.

यह भी पढ़ें-15 अगस्त के पहले दिल्ली में अवैध हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद; MP के धार से सप्लाई, UP का सप्लायर अरेस्ट

प्रतिबंध के बावजूद जारी है  बिक्री

दरअसल, चाइनीज मांझे पर प्रशासन ने पहले से ही प्रतिबंध लगाया हुआ है. फिर भी रक्षाबंधन पर इसकी खुलेआम बिक्री हो रही है, जिससे हादसे हो रहे हैं. अब इन घटनाओं के बाद एक बार फिर से प्रशासन हरकत में आया और शहर में चाइनीज मांझा बेचने वालों पर छापामार कार्रवाई शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें- युवक खरीदकर लाया सिम, मोबाइल चालू होते ही आया  कोहली और एबी डिविलियर्स का कॉल, जानें फिर क्या हुआ?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close