Chhattisgarh News in Hindi : छत्तीसगढ़ के CM विष्णुदेव साय ने जशपुर जिले के फरसाबहार में अटल सुशासन चौपाल कार्यक्रम में भाग लिया. गांव पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया. CM साय ने अटल चौक पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. CM साय ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता हैं. उनकी 100वीं जयंती के अवसर पर पूरे प्रदेश में अटल सुशासन दिवस मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सराइटोली में ये कार्यक्रम आयोजित होना उनके लिए सौभाग्य की बात है. CM साय ने बताया कि अटल जी के सपनों का प्रदेश आज तेजी से प्रगति कर रहा है और हर क्षेत्र में विकास हो रहा है.
CM साय ने क्या घोषणाएं की ?
CM साय ने सराइटोली और आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए कई योजनाओं की घोषणा की. कोतेबिरा धार्मिक स्थल के पास इब नदी पर ऋषिकेश के तर्ज पर लक्ष्मण झूला बनाया जाएगा. बरटोली में सिंचाई योजना का विस्तार होगा. ग्राम पंचायत अंकिरा में सड़क, पुल और पुलिया का निर्माण होगा. फरसाबहार में किसानों की मदद के लिए अपेक्स बैंक की स्थापना की जाएगी. कुनकुरी और जशपुर में 500 सीट वाला आडिटोरियम बनेगा. हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सालियाटोली में सामुदायिक भवन के लिए 25 लाख रुपए दिए जाएंगे. कुनकुरी नगर पंचायत क्षेत्र के लिए 5 करोड़ रुपए और इनडोर स्टेडियम के लिए 20 लाख रुपए मंजूर किए गए.
ये भी पढ़ें :
ICU में BJP सांसद, सारंगी ने कहा - राहुल गांधी ने दिया धक्का, जानिए किसने क्या कहा?
सारंगी मामले में भड़के BJP कार्यकर्ता ! MP में कांग्रेस कार्यालयों को घेरा, पुलिस से झड़प
कांग्रेस के विधायक अपनी तनख्वाह कटवाने को तैयार ! कहा- MP का विकास न रुके
सदन में कटोरा लेकर घुसे विधायक, वजह पूछने पर सरकार को घेरा, कहा- कर्ज लेकर पी रहे घी
डिजिटल टीएल www. tljashpur. in, शिक्षा के क्षेत्र में जशपुर AI पाठशाला, शासकीय योजनाओं और पत्रों में दिखाई जाने वाली विशेष लोगो का भी शुभारंभ किया. CM साय ने प्रकृति परीक्षण कार्यक्रम के पहले चरण का प्रमाण पत्र भी वितरित किए . उन्होंने कहा कि ये आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति का बड़ा कदम है. साथ ही CM साय ने लोगों से इसे अपनाने की अपील की. CM साय ने तपकरा तहसील में लिंक कोर्ट बनाने का ऐलान किया. नारायणपुर ओघेश्वर आश्रम में दो प्रवेश द्वार बनाने की घोषणा की. बार एसोसिएशन कुनकुरी के लिए 25 लाख रुपए, फर्नीचर और पुस्तकालय के विकास के लिए स्वीकृत किए.