
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दक्षिण कोरिया प्रवास के दौरान सियोल (Seoul) में एडवांस्ड टेक्नोलॉजी सेंटर एसोसिएशन (ATCA) के चेयरमैन ली जे जेंग और वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की. इस मुलाकात में छत्तीसगढ़ में निवेश और साझेदारी की संभावनाओं पर चर्चा हुई. ATCA में आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, सेमीकंडक्टर, फार्मा और टेक्सटाइल की 60 से अधिक प्रमुख कंपनियां शामिल हैं. एटीसीए ने छत्तीसगढ़ की कंपनियों के साथ बी2बी साझेदारी में गहरी रुचि दिखाई.

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ आज निवेशकों के लिए सबसे अनुकूल गंतव्य के रूप में उभर रहा है. यहां प्लग एंड प्ले इंफ्रास्ट्रक्चर, मजबूत लॉजिस्टिक्स नेटवर्क, प्रचूर खनिज संसाधन और आईआईटी, आईआईएम, एनआईटी व एम्स जैसे राष्ट्रीय संस्थानों से उपलब्ध विश्वस्तरीय प्रतिभा राज्य को वैश्विक कंपनियों का पसंदीदा केंद्र बना रही है.
In Seoul, I met Mr. Lee Jae Jeng, Chairman & senior officials of ATCA (Advanced Technology Centre Association)- a network of 60+ companies in IT, electronics, semiconductors, pharma & textiles. I invited them to visit Chhattisgarh during their India tour & explore collaborations… pic.twitter.com/5K2i72UYWN
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) August 27, 2025
उन्होंने ATCA प्रतिनिधिमंडल को भारत दौरे के दौरान छत्तीसगढ़ आने का निमंत्रण दिया, ताकि वे राज्य में मौजूद निवेश के अवसरों का प्रत्यक्ष अनुभव ले सकें.
ICCK बनेगा नॉलेज पार्टनर
सियोल में आयोजित छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स इन कोरिया (ICCK) छत्तीसगढ़ का नॉलेज पार्टनर बनेगा. छत्तीसगढ़ औद्योगिक नीति 2024–30 के अंतर्गत तकनीक, स्किलिंग और वैश्विक सहयोग को नई दिशा दी जाएगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरिया की नवाचार क्षमता और छत्तीसगढ़ के संसाधन मिलकर विकास का नया अध्याय लिखेंगे. ईवी क्रांति, ऊर्जा संक्रमण और उभरते उद्योगों के लिए छत्तीसगढ़ वैश्विक हब बनने की क्षमता रखता है.
नए रोजगार और औद्योगिक विकास की राह
सरकार का लक्ष्य है कि आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, सेमीकंडक्टर, फार्मा और टेक्सटाइल जैसे उभरते क्षेत्रों में वैश्विक निवेश को आकर्षित किया जाए. इससे प्रदेश के युवाओं को बड़े पैमाने पर रोज़गार मिलेगा और स्थानीय उद्योगों को भी नई ताक़त मिलेगी.
मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि सिंगल विंडो क्लियरेंस, भूमि आवंटन और निवेशक-अनुकूल नीतियों के साथ छत्तीसगढ़ दक्षिण कोरियाई कंपनियों की भागीदारी से औद्योगिक परिदृश्य में नई ऊँचाई हासिल करेगा.