Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) मंगलवार, 03 अक्टूबर को 'स्वामी आत्मानंद कोचिंग' योजना (Swami Atmanand Coaching Yojana) का शुभारंभ करेंगे. बता दें कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शासकीय स्कूलों में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए इंजीनियरिंग तथा मेडिकल पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा की ऑनलाइन कोचिंग योजना की घोषणा की थी.
छात्रों को फ्री में दी जाएगी JEE-NEET कोचिंग सुविधा
'स्वामी आत्मानंद कोचिंग' योजना (Swami Atmanand Coaching Yojana) के तहत ख्याति प्राप्त प्रशिक्षण संस्थान से राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा प्री मेडिकल टेस्ट (नीट) और प्री इंजीनियरिंग (आईआईटी, जेईई मेन्स, एडवांस ) की कोचिंग दी जाएगी. छात्रों को राज्य के 146 विकासखंड मुख्यालयों और 4 शहरी स्त्रोत केन्द्रों रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और कोरबा में कोचिंग सेंटर के माध्यम से प्री-मेडिकल और प्री-इंजीनियरिंग की कोचिंग दी जाएगी.
ये भी पढ़े: Sleep: रात भर रहती है बेचैनी? नहीं ले पाते सुकून की नींद, जानिए अच्छी और गहरी नींद के लिए क्या करें
10वीं कक्षा में 60 फीसदी अंक लाना अनिवार्य
फिलहाल ख्याति प्राप्त प्रशिक्षण संस्थान का चयन अभी नहीं हो पाया है, इसलिए भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान और गणित विषय की कोचिंग शासकीय संस्थाओं से ऑफ लाइन माध्यम में शुरू की जाएगी. वहीं कोचिंग के लिए उपयुक्त कक्ष का भी चयन किया जाएगा. प्रत्येक कक्ष में 100 प्रशिक्षणार्थियों में 50 इंजीनियरिंग और 50 मेडिकल का चयन किया जाएगा. कोचिंग में एडमिशन लेने के लिए अभर्थियों को न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ कक्षा 10वीं में उत्तीर्ण होना आवश्यक है.
ये भी पढ़े: PM Modi Bastar Visit: पीएम मोदी का जगदलपुर दौरा आज, 26 हजार करोड़ की देंगे सौगात