'इलाज कराना है तो पैसे देने होंगे', भारी पड़ा सिविल सर्जन का रिश्वत मांगना, अब हो गए सस्पेंड

Civil Surgeon Suspend: जिला अस्पताल के प्रभारी सिविल सर्जन को इलाज करने के बदले मरीज से पैसे मांगना भारी पड़ गया. इस चक्कर में वह सस्पेंड हो गए. आरोप है कि पैसे नहीं मिलने से डॉक्टर ने युवक के हड्डी का ऑपरेशन नहीं किया था. 

Advertisement
Read Time: 3 mins
डॉक्टरों के हड़ताल से लोगों को हुई परेशानी

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिला अस्पताल (Koriya District Hospital) के प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. राजेन्द्र बंसारिया को मरीज का ऑपरेशन करने के एवज में पैसे मांगने के मामले में सस्पेंड (Suspended) कर दिया गया. युवक के हाथ की हड्डी का ऑपरेशन करने के लिए डॉ. राजेंद्र बंसारिया (Dr. Rajendra Bansariya) ने 15 हजार रुपए मांगे थे. आरोप है कि रुपए नहीं मिलने पर उन्होंने इलाज नहीं किया. सीएमएचओ (CMHO) की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद राज्य शासन ने डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया. इसका विरोध करते हुए शुक्रवार, 28 जून को जिले के अन्य डॉक्टरों ने विरोध करते हुए धरना दिया. 

अन्य डॉक्टरों ने किया विरोध

इस कार्रवाई के विरोध में अन्य डॉक्टरों ने निलंबन वापस लेने की मांग करते हुए शुक्रवार को काम बंद कर दिया. जिससे ओपीडी की सेवाएं प्रभावित रही. मरीज परेशान होते रहे. आपको बता दें कि कोरिया जिले के विकास का 21 जून 2024 को हाथ टूट गया था. उसे कोरिया जिला अस्पताल में दाखिल किया गया था. शिकायतकर्ता कमली ने बताया कि चिकित्सक ने कहा था कि युवक के हाथ का ऑपरेशन करना पड़ेगा. परिजनों को सीएस डॉ. राजेंद्र बंसारिया ने मिलने के लिए घर बुलाया. परिजनों से चिकित्सक ने ऑपरेशन के लिए 15 हजार रुपये मांगा. परिजनों ने इसकी शिकायत सीएमएचओ से कर दी. 

Advertisement

सीएस को किया गया सस्पेंड

सीएमएचओ ने लिया एक्शन

सीएमएचओ ने मामले में शिकायतकर्ता और युवक के परिजनों का बयान लिया और राज्य शासन को भेज दिया. मामले में शिकायकर्ता कमली ने कहा कि सीएस ने घर पर 15 हजार रुपये की मांग की थी. विकास के हाथ का 27 जून को ऑपरेशन हो गया और डॉक्टर ने पैसे नहीं लिए. सीएस डॉ. राजेंद्र बंसारिया के निलंबन के आदेश से भड़के चिकित्सकों ने शुक्रवार को काम बंद कर दिया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Human Trafficking: नाबालिक बच्चों को धोखे से छोड़ आया था किन्नर के पास, एमपी में बड़े गिरोह का हुआ खुलासा

Advertisement

ओपीडी सेवाएं रही बंद

पूरे जिले की ओपीडी रही बंद

कोरिया जिले की ओपीडी की सेवाएं बंद रहीं एवं चिकित्सक हड़ताल पर रहे. चिकित्सकों ने डॉ. राजेंद्र बंसारिया के निलंबन के विरोध में छत्तीसगढ़ डॉक्टर्स एसोसिएशन के बैनर तले काम बंद रखा. डॉक्टरों ने कहा कि बिना लिखित शिकायत और जांच के ही सीएच का निलंबन सही नहीं है. आरोप गलत है कि सीएस ने इलाज के लिए पैसे मांगे और पैसे नहीं मिलने पर इलाज नहीं किया. 26 जून को देर हो जाने के कारण ऑपरेशन नहीं किया गया. 27 जून को युवक के हाथ का ऑपरेशन किया गया है. पैसे नहीं देने पर इलाज नहीं करने का आरोप निराधार है.

ये भी पढ़ें :- Kisan News: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने बैंक निपटान के लिए लॉन्च किया वेब पोर्टल, कृषि कथा भी शुरु