डेंगू मच्छर लेकर निगम पहुंचा नागरिक! रायपुर में विरोध का ऐसा तरीका पहले कभी नहीं देखा गया

रायपुर नगर निगम की सफाई और स्वास्थ्य व्यवस्था के विरोध में एक नागरिक ने अनोखा प्रदर्शन किया. वार्डवासी विजय सोना डेंगू मच्छर पकड़कर नगर निगम मुख्यालय पहुँचे और नेता प्रतिपक्ष को दिखाया. इस घटना ने शहर में बढ़ते डेंगू खतरे और निगम की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नगर निगम के खिलाफ विरोध का एक बिल्कुल अलग और चौंकाने वाला तरीका देखने को मिला. नगर निगम रायपुर के जोन क्रमांक 5 अंतर्गत वामन राव लाखे वार्ड के निवासी विजय सोना ने शुक्रवार को नगर निगम मुख्यालय पहुँचकर नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी के कक्ष में डेंगू मच्छर लाकर दिखाया. इस अनोखे विरोध ने न केवल निगम प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया, बल्कि शहर की सफाई और स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

विजय सोना का कहना है कि उनके वार्ड और आसपास के इलाकों में डेंगू जैसे खतरनाक मच्छरों का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि आम नागरिक खुद मच्छर पकड़कर अधिकारियों को दिखाने को मजबूर हो गए हैं. उन्होंने बताया कि टिल्ली चौक के पास डॉक्टर सोनकर को मच्छर दिखाया गया, जिन्होंने पुष्टि की कि यह डेंगू फैलाने वाला मच्छर है.

नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी ने इस घटना को बेहद चिंताजनक बताया. उन्होंने कहा, “एक तरफ हम स्वच्छ रायपुर, सुंदर रायपुर के सपने देख रहे हैं और दूसरी तरफ हालात ऐसे हैं कि नागरिक डेंगू मच्छर पकड़कर हमारे पास ला रहे हैं. यह नगर निगम की सफाई व्यवस्था और स्वास्थ्य प्रबंधन की असल तस्वीर दिखाता है.”

विजय सोना ने यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने कई बार जोन 5 के अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन किसी ने भी समाधान के लिए ठोस कदम नहीं उठाए. स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि मच्छरों के काटने से उनके परिवार के एक सदस्य की मौत भी हो चुकी है. इसके बाद उन्होंने प्रतीकात्मक रूप से मच्छर को पकड़कर नगर निगम मुख्यालय में प्रदर्शन करने का फैसला किया.

Advertisement

नेता प्रतिपक्ष ने डेंगू मच्छर को रायपुर नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी को सौंपते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की. यह विरोध प्रदर्शन अपने आप में अनोखा रहा, जिसने नगर निगम की कार्यप्रणाली और जमीनी हकीकत को उजागर कर दिया है. अब सवाल यह है कि क्या निगम प्रशासन इस चेतावनी को गंभीरता से लेकर ठोस कदम उठाएगा या नहीं.