
Teacher Molest Students: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बलौदाबाजार (Baloda Bazar) से गुरु-शिष्य परंपरा को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जिस प्राचार्य के ऊपर भरोसा करके अभिभावक अपनी बच्चियों को स्कूल भेज रहे थे, वही उनका शोषण कर रहा था. इस बीच एक नाबालिग के हिम्मत दिखाए जाने के बाद अब पुलिस ने तीन एफआईआर दर्ज कर आरोपी प्राचार्य को गिरफ्तार जेल भेज दिया.
बलौदाबाजार जिले के सिमगा थाना के तहत आने वाले गांव कामता स्थित स्कूल के प्राचार्य पर नाबालिग छात्राओं ने छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई. मामले की गंभीरता को देखते हुए सिमगा पुलिस ने आरोपी प्राचार्य के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
बच्चियों को ऐसे बनाता था शिकार
पुलिस के मुताबिक आरोपी प्राचार्य छात्राओं से जाति व निवास प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर छेड़छाड़ करता था. पुलिस के मुताबिक 20 सितंबर 2025 को नाबालिग छात्रा ने जो रिपोर्ट दर्ज कराई, उसके मुताबिक 52 वर्षीय स्कूल का आरोपी प्राचार्य देवलाल साहू विद्यालय में अध्ययनरत नाबालिग छात्राओं के साथ जाति, निवास प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर छेड़छाड़ किया. इस रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 74 बीएनएस और 9(G), 10, 11, 12(VI) और 12 पॉक्सो एक्ट के तहत 3 अलग-अलग प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है.
छात्राओं की शिकायत पर शिक्षक हुआ गिरफ्तार
जांच के दौरान पता चला कि शिक्षक एक छात्रा से नहीं, बल्कि कई छात्राओं के साथ इस तरह की घटना को अंजाम दे चुका है. शिक्षक की ओर से छात्राओं को धमकाए जाने के कारण छात्राएं डरी हुई थी. पुलिस के मुताबिक पहली घटना 28 अगस्त 2025 को घटित हुई थी. इसके बाद 30 अगस्त और फिर 19 सितंबर को घटित हुई, जब प्राचार्य ने 19 सितंबर को नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी की, तो वह विरोध पर उतर आई और अपने अधिकार की लड़ाई लड़ते हुए थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. नाबालिग छात्रा की हिम्मत देखकर पूर्व में छेड़खानी की शिकार हुई अन्य छात्राएं भी थाने पहुंचकर प्राचार्य की करतूत का खुलासा किया. इसके बाद पुलिस एक के बाद एक तीन एफआईआर दर्ज कर पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में थाना सिमगा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक देवलाल साहू को हिरासत में लिया.
यह भी पढ़ें- घंटों इंतजार के बाद भी नहीं मिला शव वाहन, शव ले जाने के लिए परिजनों को करना पड़ा प्राइवेट वाहन
पूछताछ के दौरान आरोपी शिक्षक ने नाबालिग छात्राओं के साथ जाति और निवास प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर छेड़खानी करना स्वीकार कर लिया. इस प्रकरण में आरोपी को रविवार को 21 सितंबर 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया.
यह भी पढ़ें- Snake Bite: आजादी के 79 साल बाद भी नहीं बनी सड़क, सांप काटने के बाद पीड़िता को पीठ पर उठाकर महिलाएं पहुंची अस्पताल