Chhattisgarh :  बारिश से खिल उठा झरने का नज़ारा, खूबसूरती देखने उमड़ी भीड़

Places to Visit in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के एम. सी. बी. जिले में लगातार हो रही बारिश से अमृतधारा, गौरघाट, रमदहा और अन्य सभी पहाड़ी झरने पूरी रफ्तार से बह रहे हैं. पिछले तीन दिनों से हो रही भारी बारिश ने इन झरनों को और भी खूबसूरत बना दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Chhattisgarh :  बारिश से खिल उठा झरने का नज़ारा, खूबसूरती देखने उमड़ी भीड़

Chhattisgarh News in Hindi : छत्तीसगढ़ के एम. सी. बी. जिले में लगातार हो रही बारिश से अमृतधारा, गौरघाट, रमदहा और अन्य सभी पहाड़ी झरने पूरी रफ्तार से बह रहे हैं. पिछले तीन दिनों से हो रही भारी बारिश ने इन झरनों को और भी खूबसूरत बना दिया है. झरनों की इस सुंदरता को देखने के लिए स्थानीय लोगों के साथ-साथ आसपास के जिलों और पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश से भी लोग आ रहे हैं. मनेंद्रगढ़ से 10 किलोमीटर दूर स्थित कर्मघोंघा जलप्रपात भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. यह जलप्रपात मनेंद्रगढ़ के इमली गोलाई से साल्ही इलाके में स्थित है.

भगवान शिव का मंदिर 

कर्मघोंघा जलप्रपात की मधुर ध्वनि पर्यटकों को बहुत भाती है. यहां कर्मघोंघेश्वर भगवान शिव का मंदिर भी है. मंदिर से 50 फीट की दूरी पर पहाड़ से बहने वाली बरसाती नदी का पानी झरने के रूप में गिरता है. यह स्थल शांत और पहाड़ी जंगलों से घिरा हुआ है.

Advertisement

जानिए यहां की खासियत

झरने को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग बरसते पानी में भी अपने परिवार और दोस्तों के साथ पहुंच रहे हैं. मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में 1 जून से अब तक लगभग 800 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है. सर्वाधिक 900 मिमी बारिश मनेंद्रगढ़ तहसील में दर्ज की गई है. अमृतधारा, रमदहा और अन्य जलप्रपातों में भी लोगों की भीड़ है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

एक नाली के बगल में दूसरी नाली क्यों ? सवाल पर नगर पालिका ने दिया ये जवाब

खूबसूरती देखने पहुंच रहे लोग

हालांकि, बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं, लेकिन सुरक्षा की अनदेखी भी हो रही है. हर साल इन जलप्रपातों में हादसे होते हैं, इसके बावजूद लोग लापरवाही बरतते नजर आ रहे हैं. सुरक्षा के लिए यहां पुलिस और गोताखोर तैनात नहीं हैं, जबकि पिकनिक सीजन में पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा जवानों और गोताखोरों को तैनात किया जाता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

45 लाख खर्च करने के बाद भी पार्क खस्ताहाल ! कहीं झूले खराब, कहीं फव्वारे बंद