CG News: अम्बिकापुर में मेटाडोर और बाइक की टक्कर, 3 घायल, गाड़ी छोड़ भागा ड्राइवर

Chhattisgarh Accident: अम्बिकापुर में मेटाडोर वाहन और बाइक के बीच टक्कर हो गई है. आरोपी वाहन छोड़ भाग गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में मेटाडोर और बाइक के बीच टक्कर हो गई. घटना में 3 लोग घायल हुए हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. इधर घटना के बाद मेटाडोर चालक फरार है. पूरा मामला अम्बिकापुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग में भिट्टीकलां का है. 

हाल जानने पहुंचे कलेक्टर-एसपी 

दरअसल गुरुवार की रात अम्बिकापुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग में भिट्टीकलां में मेटाडोर वाहन और बाइक के बीच टक्कर हो गई. इसमें सुनील प्रजापति, इरविन तिर्की और सूरज घायल हो गए. इसकी खबर मिलते ही तुरंत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर कुंदन कुमार, एसपी सुनील शर्मा भी अस्पताल पहुंच गए. यहां उन्होंने घायलों का हाल जाना. घायल युवक मरीज सूरज आईसीयू में है. उनकी स्थिति ठीक बताई गई है. मरीज सुनील प्रजापति की स्थिति सामान्य है. एक घायल इरविन तिर्की की स्थिति गंभीर है. उनका आईसीयू में इलाज जारी है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: CG News: हार की समीक्षा के लिए दिल्ली रवाना हुए भूपेश, बोले- EVM पर संदेह होने पर BJP को मिर्ची क्यों लगती है?

Advertisement

गाड़ी जब्त 

कलेक्टर ने जिला एवं पुलिस प्रशासन की टीम को संयुक्त रूप से पूरे मामले में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए और मेडिकल टीम को समुचित इलाज करने को कहा है. पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है. वाहन चालक मौके से फरार है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: Video: ट्रैफिक सिग्नल पर कार साफ कर रहे बच्चों ने फाइव स्टार होटल में खाया खाना, खुशी देख हो जाएंगे इमोशनल