Chhattisgarh News: कहते है कि कभी-कभी ज्यादा मजा लेने के चक्कर में बड़ी सजा मिल जाती है. ऐसा ही एक घटना छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सूरजपुर (Surajpur) से सामने आई हैं. यहां पर युवकों को बीच सड़क पर बर्थडे सेलिब्रेशन (Birthday Celebrations) करना भारी पड़ गया.
घटना का वीडियो हो गया वायरल
आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस सेलिब्रेशन में ऐसा क्या हो गया था. तो आपको बता देते हैं कि बर्थडे मनाने की खुशी में ये लोग पटाखे फोड़ रहे थे. और पटाखे फोड़ने का तरीका भी ऐसा था कि लग रहा था कि ये लोग पटाखे फोड़ने का स्टंट कर रहे है, और जानते ही है स्टंट में खतरा हमेशा बना रहता है. पूरी घटना का वीडियो भी बन गया जो कि वायरल भी हो रहा है.
पटाखा गिर गया पैरा पर
इसके बाद वही हुआ जिसका डर था. कुछ देर बाद एक पटाखा एक घर में रखे हुए पैरा पर गिर गया और आग लग गई. ये लोग हाथ में पटाखा रखकर स्टंट कर रहे थे. इसके बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी आई और मुश्किल से आग पर काबू पाया गया. आग पर काबू पाने में पुलिस को एक घंटे से भी ज्यादा का समय लग गया था.
पुलिस आवश्यक कार्रवाई करने में जुटी
ये घटना सूरजपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़कापारा इलाके की है. इस घटना के बाद पुलिस अपनी तरफ से आवश्यक कार्रवाई करने में जुटी हुई है. पुलिस को इस घटना के वीडियो से पहचान करने में बड़ी आसानी होगी.
,