विज्ञापन
Story ProgressBack

Chhattisgarh : आज से सिरपुर महोत्सव का आगाज, पहली बार होगी गंगा आरती, ये भी रहेंगे आकर्षण

Chhattisgarh : सिरपुर महोत्सव के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां कर ली है.  मुख्य मंच को लक्ष्मण मंदिर के प्रतिकृति के रूप में सजाया गया है. पुलिस सहायता केंद्र भी स्थापित किया गया है. 

Read Time: 2 min
Chhattisgarh : आज से सिरपुर महोत्सव का आगाज, पहली बार होगी गंगा आरती, ये भी रहेंगे आकर्षण

Sirpur Mahotsav: ऐतिहासिक नगरी सिरपुर में आज से सिरपुर महोत्सव (Sirpur Mahotsav)का आगाज हो रहा है. तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त कलाकारों की रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी. इसके लिए तैयारियां पूरी हो गई है. 

Latest and Breaking News on NDTV

छत्तीसगढ़ के अलग-अलग ऐतिहासिक स्थलों में महोत्सव के आयोजन हो रहे हैं. मैनपाट महोत्सव (Mainpat Mahotsav) के बाद अब माघ पूर्णिमा के मौके पर सिरपुर महोत्सव (Sirpur Mahotsav)का आगाज हो रहा है. यहां पहली बार गंगा आरती का आयोजन होगा. सिरपुर महोत्सव (Sirpur Mahotsav)में स्नान के लिए पहली बार कुण्ड बनाया गया है. गंगा आरती शाम 6:30 बजे से 07 बजे तक होगी.  सिरपुर महोत्सव में इंडियन आइडल (Indian idol) विजेता अभिजीत सावंत, छॉलीवुड गायक सुनील सोनी, बाल कलाकार आरू साहू, रंग सरोवर बारूका सहित लाइट एंड साउंड कार्यक्रम मुख्य आकर्षण होंगे.

ये भी पढ़ें CG News: स्टेट GST विंग ने आयरन स्टील व्यापारियों की फैक्ट्री में मारा छापा, पकड़ी गई करोड़ों की चोरी

आज शाम को छालीवुड के कलाकार देंगे प्रस्तुति

सिरपुर महोत्सव (Sirpur Mahotsav) में शनिवार 24 फरवरी को आयोजित जय गौरी गौर सुआ नृत्य छपोराडीह सिरपुर द्वारा सुआ नृत्य, शाम 04 बजे से 06 बजे तक लोक महक पचपेड़ी द्वारा लोक कला मंच की प्रस्तुति होगी. शाम 06 बजे सिरपुर महोत्सव का उद्घाटन होगा. शुभारम्भ समारोह के बाद शाम अंचल के प्रख्यात लोक कला मंच रंग सरोवर भूपेन्द्र साहू बारूका गरियाबंद द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी. इसके बाद रात  08 बजे से 10 बजे तक छॉलीवुड गायक सुनील सोनी नाइट लोक कला मंच की रंगारंग प्रस्तुति होगी. महोत्सव के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां कर ली है.  मुख्य मंच को लक्ष्मण मंदिर के प्रतिकृति के रूप में सजाया गया है. आकर्षक लाइट और सज्जा के साथ मंच की भव्यता देखते ही बनती है. इसके अलावा स्वागत गेट, मंदिरों में लाइटिंग, साफ-सफाई और पार्किंग की व्यवस्था की गई है. पुलिस सहायता केंद्र भी स्थापित किया गया है. 

ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ पुलिस 300 वारंटियों की लिस्ट ओडिशा को सौंपेगी, बॉर्डर पर निगरानी रखने के लिए बनी रणनीति

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close