2024 Lok Sabha Election : लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) से पहले कांग्रेस (Congress) को लगातार झटके लग रहे हैं. कांग्रेस के कद्दावर नेता और कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो रहे हैं. अमूमन एक, दो या तीन नेता एक साथ पाला बदलते हैं, लेकिन MCB जिले के खड़गवा में 175 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने BJP का दामन थाम लिया. लोकसभा चुनाव को लेकर मनेंद्रगढ़ विधानसभा के खडगावा में हुए BJP कार्यकर्ता सम्मेलन में 175 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने BJP का हाथ थामा है. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के BJP में शामिल होने पर कांग्रेस के पदाधिकारी भी सामने आए हैं. कांग्रेस के पदाधिकारी का कहना है कि जो कार्यकर्ता BJP में शामिल हो रहे हैं. उनके BJP में शामिल होने से कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला.
मंत्रियों की मौजूदगी में हुआ सम्मेलन
BJP कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन जनपद मैदान खड़गवा मे किया गया. कार्यकर्त्ता सम्मलेन मे वित्त मंत्री ओ पी चौधरी. स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल,उद्योग मंत्री लखन देवांगन, लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय, सहित बड़ी संख्या में BJP कार्यकर्ता शामिल हुए. इसी सम्मेलन में कांग्रेस के प्राथमिक सदस्य शशिधर जायसवाल कांग्रेस के लगभग 175 कार्यकर्ताओं के साथ BJP में शामिल हुए. कैबिनेट मंत्रियों ने इन कार्यकर्ताओं को BJP का गमछा पहनाकर सम्मानित करते हुए BJP में शामिल किया.
लोकसभा प्रत्याशी ने मंच से दी चुनौती
कांग्रेस के 175 कार्यकर्ता BJP में शामिल कराए गए. वहीं, मंच से लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडे ने कोरबा लोकसभा की सांसद ज्योत्सना महंत को चुनौती दी. BJP से कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय खुले मंच से कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी ज्योसना महंत व चरण दास महंत विकास कार्यों व भ्रष्टाचार को लेकर और पांच साल ज्योसाना महंत व केंद्रीय मंत्री रहते चरण दास महंत ने क्षेत्र में कितना विकास का काम किया और भ्रष्टाचार में महंत क्यों चुप रहे इस पर मैं सामने से बात करने के लिए तैयार हूं.