CG News: पांच नक्सिलयों को पकड़कर सुकमा पुलिस ने बड़ी साजिश को किया नाकाम, ये हथियार किए बरामद

Chhattisgarh News: आरोप है कि बस्तर में माओवादी सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नए- नए तरीके अपनाते रहते हैं. सुरक्षाबलों के संभावित मार्गों पर नक्सली अब स्पाईक होल (बूबी ट्रैप) में लोहे की जगह लकड़ी के नुकीले टुकड़ों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे वो मेटल डिटेक्टर की पकड़ में न आ पाएं.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
पुलिस ने 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है

Chhattisgarh News:  विधानसभा चुनाव को देखते हुए सुकमा पुलिस (Sukma police) लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी क्रम में जिला बल और कोबरा 201 वाहिनी की संयुक्त टीम ने जगरगुंडा थाना क्षेत्र के दूरनदरभा के जंगल से 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए नक्सलियों के पास 180 लकड़ी से बना नुकीला स्पाइक, दो सब्बल, 28 नक्सली पर्चा, नक्सली साहित्य सहित कुछ अन्य सामग्री भी बरामद की हैं.

बूबी ट्रैप में लगाते हैं लकड़ियों के टुकड़े

पुलिस के अनुसार विधानसभा चुनाव के दौरान नक्सली, सुरक्षाबलों और पोलिंग पार्टी को नुकसान पहुंचाने की नीयत से लकड़ी के नुकीले टुकड़ों का इस्तेमाल कर रहे हैं. इन लकड़ी के टुकड़ो को नक्सली, जवानों के आने-जाने वाले संभावित मार्गों पर बूबी ट्रैप में गाड़ देते हैं. जानकारी के अनुसार नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत 20 अक्टूबर को थाना जगरगुंडा और कैंप बेदरे से जिला बल और 201 वाहिनी कोबरा की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन हेतु ग्राम दूरनदरभा व मिसीगुड़ा के आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुई थी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:Chhattisgarh Congress Third List: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 7 उम्मीदवारों की तीसरी सूची की जारी

संदिग्ध दिखने पर दबोचा

इस दौरान ग्राम दूरनदरभा के पास जंगल में कुछ संदिग्ध व्यक्ति, पुलिस को अपनी ओर आते हुए देख कर भागने और छुपने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया. पुलिस को देखकर भागने का कारण पूछने पर इन लोगों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. जिसके बाद चेकिंग करने पर सारी हकीकत सामने आ गई.

Advertisement

बड़े नक्सलियों के इशारे पर कर रहे थे काम

सुकमा एसडीओपी परमेश्वर तिलकवार ने बताया कि सामग्रियों के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर पकड़े गए नक्सलियों ने बताया कि बड़े नक्सली कमाण्डरों के कहने पर आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान सुरक्षाबलों के आने-जाने वाले मार्गों पर मतदान दलों को क्षति पहुंचाने का इरादा लेकर वो निकले हुए थे. पुलिस ने अग्रिम वैधानिक कार्रवाई करते हुए, सभी को न्यायालय के समक्ष पेश किया . जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया.

Advertisement

मेटल डिटेक्टर से बचने के लिए करते थे लकड़ी का इस्तेमाल

बस्तर में माओवादी सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नए- नए तरीके अपनाते रहते हैं. सुरक्षाबलों के संभावित मार्गों पर नक्सली अब स्पाईक होल (बूबी ट्रैप) में लोहे की जगह लकड़ी के नुकीले टुकड़ों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे वो मेटल डिटेक्टर की पकड़ में न आ पाएं. बूबी ट्रैप आमतौर पर जंगल में छुपा एक या दो फीट तक लंबा गहरा गड्ढा होता है. 

ये भी पढ़ें:CG Election 2023: कांग्रेस के इन किलों में कभी भी सेंध नहीं लगा पाई भाजपा, क्या इस बार बनेगा नया इतिहास ?

Topics mentioned in this article