Chhattisgarh News: अब वाहन के कागज रखने की जरूरत ही नहीं, अगर आपके पास है ट्रैफिक कार्ड...

ट्रैफिक कार्ड के जरिए वाहन चालक को किसी और दस्तावेजों की जरूरत नहीं पड़ेगी. ट्रैफिक कार्ड से वाहनों से संबंधित सभी दस्तावेज संलग्न होंगे, यह कार्ड बनने से यात्रा के दौरान किसी प्रकार से आरटीओ और यातायात द्वारा रोके जाने पर कार्ड को दिखाकर यात्रा की जा सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ट्रैफिक कार्ड से जनता तो बहुत फायदा होगा

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले (Dhamtari District) में अब आपको वाहन के कागज रखने से आपको मुक्ति मिल जाएगी जी हां यहां  पुलिस व परिवहन (RTO) विभाग आपके लिए ट्रैफिक कार्ड की सुविधा लेकर आया है जिसको बनवाने के बाद आपको वाहन के कागज रखने की जरूरत नहीं है. इसके लिए धमतरी जिले के गांधी मैदान में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत लर्निंग लाइसेंस कैंप व स्वास्थ शिविर, ट्रैफिक कार्ड बनाने की सुविधा दी जा रही है. जिसके तहत वाहन चलाने वाले छत्तीसगढ़ राज्य में कहीं भी आने जाने के लिए अपने वाहन के पूर्ण दस्तावेज रखने की जगह केवल ट्रैफिक कार्ड का यूज कर सकते हैं.

ट्रैफिक कार्ड के बाद आसान होगी यात्रा

ट्रैफिक कार्ड के जरिए वाहन चालक को किसी और दस्तावेजों की जरूरत नहीं पड़ेगी. ट्रैफिक कार्ड से वाहनों से संबंधित सभी दस्तावेज संलग्न होंगे, यह कार्ड बनने से यात्रा के दौरान किसी प्रकार से आरटीओ और यातायात द्वारा रोके जाने पर कार्ड को दिखाकर यात्रा की जा सकती है. यह कार्ड आमजन के लिए बहुत ही लाभदायक होगा. वहीं परिवहन अधिकारी अब्दुल मुजाहिद ने बताया कि 300 से अधिक लर्निंग लाइसेंस कैंप के माध्यम से बन चुके हैं, और लगातार जनता इस सुविधा का लाभ भी ले रही है.

Advertisement

ट्रैफिक कार्ड से होगी जनता को बहुत सुविधा

ये भी पढ़ें MP में नगर निगमों-स्थानीय निकायों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए और अधिक शक्तियां दी जायेंगी : CM मोहन यादव

Advertisement

ट्रैफिक कार्ड के लिए लोगों को किया जा रहा जागरूक

यातायात प्रभारी मणिशंकर चंद्रा ने बताया की जिले में लर्निंग लाइसेंस और निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है, साथ ही ट्रैफिक कार्ड बनाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है ताकि वाहन चालक अपने वाहन के साथ संपूर्ण दस्तावेज ट्रैफिक कार्ड के जरिए अपने पास रख सके और आसानी के साथ यात्रा कर सकें.

Advertisement

ये भी पढ़ें India vs England Test Match: जायसवाल की यशस्वी पारी से भारत की स्थिति मजूबत, सरफराज को नहीं मिला मौका

Topics mentioned in this article