CG News: बलरामपुर में खेतों में बिछाए करंट की चपेट में आकर हाथी की मौत, जानिए क्या है पूरा मामला

Chhattisgarh News: बलरामपुर में करंट की चपेट में आकर एक हाथी की मौत हो गई है. घटना की जांच वन विभाग की टीम कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Chhattisgarh News: बलरामपुर (Balrampur) में करंट की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई. घटना बुधवार सुबह की बताई जा रही है. इस खबर के बाद वन विभाग (Forest Department) की टीम ने मौके पर पहुंच कर हाथी के शव को बरामद कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. 

ऐसे हुई हाथी की मौत 

दरअसल, जिले में इन दिनों हाथियों का दल घूम रहा है. हाथियों से फसलों को बचाने के लिए ग्रामीण खेतों में करंट बिछा रहे हैं. राजपुर वन परिक्षेत्र के नरसिंहपुर गांव में भी ग्रामीणों ने खेतों में करंट बिछा रखा था. इस दौरान एक हाथी बुधवार की सुबह गन्ने के खेत में घुसने लगा, जो करंट की चपेट में आ गया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसकी खबर मिलते ही वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर हाथी के शव को कब्जे में ले लिया है. मृत नर हाथी की उम्र 8 से 10 साल बताई जा रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: MP-CG News Live Updates : CM 'मोहन-विष्णु' की शपथ ग्रहण को लेकर खासा उत्साह, PM मोदी का मिनट टू मिनट प्लान

Advertisement

वन विभाग नहीं है गंभीर 

जिले के कई इलाकों में हाथियों का दल घूम रहा है. हाथी कहीं फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं, तो कहीं लोगों पर हमले कर रहे हैं. हाल ही में हाथी के हमले से 3  लोगों की मौत हो चुकी है. ग्रामीणों का आरोप है कि हाथियों के जिले में प्रवेश के बारे में वन विभाग को किसी तरह की सूचना ग्रामीणों को नहीं दे रहा है, ताकि सतर्क रहा जा सके.  इसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. 

Advertisement

भोजन की तलाश में करते हैं हमला 

बताया जाता है कि भोजन की तलाश में हाथी रिहायशी इलाकों और खेतों में घुसकर नुकसान पहुंचाते हैं. इसी नुकसान से बचाने के लिए ग्रामीण खेतों में करंट बिछा रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: दुबई में गिरफ्तार हुआ रवि उप्पल, महादेव ऑनलाइन बेटिंग सिंडिकेट का है 'सरगना'