Chhattisgarh News : IED धमाके में डीआरजी का जवान घायल, तलाशी अभियान जारी

अधिकारियों ने बताया कि आईईडी धमाके की चपेट में आए आरक्षक को मामूली चोटें आई है. उन्होंने बताया कि हेमला को बीजापुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
बीजापुर:

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शुक्रवार को नक्सलियों द्वारा लगाए गए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) की चपेट में आने से जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) का एक जवान घायल हो गया. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के जांगला थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुरधा गांव के करीब आईईडी की चपेट में आने से आरक्षक सन्नू हेमला घायल हो गया है. उन्होंने बताया कि डीआरजी का एक दल नक्सल विरोधी अभियान पर निकला था. अभियान के बाद वापस लौटते समय हेमला आईईडी के संपर्क में आ गया.

ये भी पढ़ें- "अपराधियों में पुलिस का इतना खौफ होना चाहिए कि अपराध करने से पहले 10 बार सोचें"- धार SP

अस्पताल में कराया गया भर्ती 

अधिकारियों ने बताया कि आईईडी धमाके की चपेट में आए आरक्षक को मामूली चोटें आई है. उन्होंने बताया कि हेमला को बीजापुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है.

Advertisement

पड़ोसी सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से बुधवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) घायल हो गया था.

ये भी पढ़ें- Top Event In MP-CG : पथ विक्रेताओं के महासम्मेलन में शामिल होंगे CM शिवराज, रायपुर में जुटेंगे छत्तीसगढ़ी साहित्यकार 

Advertisement
Topics mentioned in this article