विज्ञापन

सुकमा के इस जंगल में बेखौफ रह रहे थे नक्सली, सुरक्षाबलों ने किया भंडाफोड़, क्या था खतरनाक प्लान?

Sukma News: सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने माओवादियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया और हथियार, विस्फोटक सामग्री और अन्य सामान बरामद किए. यह अभियान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जिला पुलिस के संयुक्त अभियान के तहत चलाया गया था.

सुकमा के इस जंगल में बेखौफ रह रहे थे नक्सली, सुरक्षाबलों ने किया भंडाफोड़, क्या था खतरनाक प्लान?
सांकेतिक तस्वीर

Security forces bust Maoist dump in Sukma: सुरक्षा बलों ने शनिवार सुबह छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में माओवादियों के ठिकाने का भंडाफोड़ किया और हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की.

एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने चिंतागुफा पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत गुंडराजगुडेम गांव के पास चिंतावागु नदी के जंगल से यह जब्ती की. 

इन जवानों ने चलाया अभियान 

नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर कार्रवाई करते हुए, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 131वीं बटालियन, कोबरा (सीआरपीएफ की एक विशिष्ट इकाई - कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन) की 203वीं बटालियन और जिला बल के जवानों ने शुक्रवार को मेट्टागुडा में अपने नए स्थापित शिविर से अभियान शुरू किया. 

ऐसे हुआ भंडाफोड़ 

अधिकारी ने बताया कि टीम पहाड़ी पर जंगलों की घेराबंदी कर रही थी, तभी उसे माओवादियों का एक ठिकाना दिखाई दिया. उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से दो देशी हथियार, 50 ग्राम विस्फोटक पाउडर, एक दूरबीन, 12 सीरिंज, माओवादी वर्दियां, साहित्य, डायरी और कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किए गए हैं. 

यह भी पढ़ें : ISRO के एक्सपर्ट्स छत्तीसगढ़ का करेंगे दौरा! तकनीकी नवाचारों में मिलेगा सहयोग, इन क्षेत्रों में होगा काम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close