छत्तीसगढ़ में नगरी निकाय चुनाव: बीजेपी ने की प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति, इन 10 दिग्गजों को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

Chhattisgarh Municipal Election: छत्तीसगढ़ में नगरी निकाय चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति की है. रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, अंबिकापुर, चिरमिरी, धमतरी, राजनांदगांव, जगदलपुर और रायगढ़ नगर निगम के लिए प्रभारी मंत्री नियुक्त किए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh Municipal body elections: छत्तीसगढ़ में नगरी निकाय चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति कर दी है. इसमें उप मुख्यमंत्री अरुण साव, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा समेत 10 मंत्रियों को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. 

प्रभारी मंत्रियों की सूची

बीजेपी ने विभिन्न नगरी निकायों के लिए प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति की है. देखें लिस्ट

  • - रायपुर: राम विचार नेताम को प्रभारी मंत्री बनाया गया है।
  • - बिलासपुर: उप मुख्यमंत्री अरुण साव को प्रभारी बनाया गया है।
  • - दुर्ग नगर निगम: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को जिम्मेदारी दी गई है।
  • - कोरबा: लखन लाल देवांगन को प्रभारी बनाया गया है।
  • - अंबिकापुर: लक्ष्मी राजवाड़े को प्रभारी बनाया गया है।
  • - चिरमिरी: श्याम बिहारी जायसवाल को प्रभारी बनाया गया है।
  • - धमतरी: टंक राम वर्मा को प्रभारी बनाया गया है।
  • - राजनांदगांव: दयाल दास बघेल को प्रभारी बनाया गया है।
  • - जगदलपुर: केदार कश्यप को प्रभारी बनाया गया है।
  • - रायगढ़ नगर निगम: ओपी चौधरी को प्रभारी बनाया गया है।

प्रभारी मंत्रियों की जिम्मेदारी

प्रभारी मंत्रियों की जिम्मेदारी होती है कि वे अपने क्षेत्र में पार्टी के उम्मीदवारों को जीत दिलाने के लिए काम करते हैं. इसके अलावा, वे पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी प्रेरित करते हैं ताकि वे चुनाव में सक्रिय रूप से भाग ले सकें. बीजेपी ने नगरी निकाय चुनाव के लिए एक मजबूत रणनीति बनाई है. इसके अलावा, पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं को भी प्रेरित कर रही है ताकि वे चुनाव में सक्रिय रूप से भाग ले सकें. 

ये भी पढ़ें : 

• स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट ! छापे में जो सामान मिला उसे देख पुलिस भी चौंक गई

• बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp ने खोले राज

• साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें