Chhattisgarh: जानिए क्लास टीचर ने ऐसा क्या कहा, जिसके बाद होमीशा साहू ने 10वीं में हासिल किया दूसरा स्थान

Chhattisgarh Board Exam Results: होमीशा साहू ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपने क्लास टीचर को दिया है. आगे चलकर वो पीएससी की तैयारी करना चाहती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Chhattisgarh News: होमीशा साहू ने 10वीं में हासिल किया दूसरा स्थान

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा (Chhattisgarh Board Exam) के रिजल्ट घोषित हुए इसमें गरियाबंद जिले (Gariband) के की रहने वाली होमीशा साहू ने 10वीं की परीक्षा में पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया. उन्हें  600 में से 593 अंक प्राप्त हुए. होमीशा साहू के प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर उनके माता-पिता और छोटी बहन ने उन्हें बधाई दी है. होमीशा कोपरा के सरस्वती शिशु मंदिर की छात्रा है. प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त करने के बाद उन्होंने बताया कि उनकी क्लास टीचर ने उन्हें कहा था कि क्लास में फर्स्ट आना तो आम है तुम अगर अच्छे से तैयारी करो तो तुम टॉप थ्री में जगह बना सकती हो.

लगातार 7 से 8 घंटे की होती थी पढ़ाई

उस दिन के बाद से मैं रोजाना 7 से 8 घंटे लगातार पढ़ाई करती थी. पढ़ाई के लिए वह पहले से टाइम टेबल तैयार करके कब क्या और कैसे पढ़ना है तैयारी करके रखती थी, और उसे इस बात की उम्मीद थी कि वह टॉप 3 में आ जाएगी. मैथ्स और साइंस पढ़ना उसे अच्छा लगता है. सने बताया कि 10वीं के परिणाम आने ले बाद अब वह आगे चलकर पीएससी की तैयारी करना चाहती है. होमीशा ने अपनी सफलता के लिए अपनी क्लास टीचर और माता पिता को श्रेय दिया है.

Advertisement

मोबाइल और सोशल मीडिया से रखा था दूर

होमीशा के पिता नोहेश्वर साहू पैसे से किसान हैं, खेती- किसानी ही उनकी आय का एकमात्र जरिया है. उन्होंने बताया कि अपनी लड़की को पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए मोबाइल और सोशल मीडिया से दूर रखा. घर के अन्य सदस्य भी पढ़ाई के लिए लगातार मोटिवेट करते रहते थे. होमीशा की छोटी बहन भी उसे अच्छे से पढ़ाई के लिए काफी प्रोत्साहित करती रहती थी. वह होमीशा से कहती थी कि अगर आप अच्छे से नहीं पढ़ोगे तो आपकी जगह कोई और पढ़ाई करेगा. नोहेश्वर साहू भी होमीशा की तरह ही उसे सीजीपीएससी की तैयारी करवाना चाहते हैं ताकि आगे चलकर वह सिविल सर्विस में अपनी सेवा दे सके.

Advertisement

ये भी पढ़ें MP News: यूनिवर्सिटी से मान्यता लेने के लिए तैयार किए फर्जी दस्तावेज, जांच में सच आया सामने...अभी तक नहीं हुई FIR ?

Advertisement

ये भी पढ़ें दहले पर नहला! छोटे से गांव की बेटी ने 10वीं में हासिल की 9वीं रैंक, डॉक्टरी है सपना, ऐसी है वर्षा की कहानी