Chhattisgarh: अवैध अतिक्रमण पर सरकार की कड़ी कार्रवाई, जेसीबी चलाकर किया जमींदोज

Ambikapur News: इस संबंध में निगम आयुक्त प्रकाश राजपूत ने बताया कि शासकीय भूमि में अवैध तरीके से चल रहे निर्माण कार्यों पर निगम कार्रवाई करती रहेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Surguja News: सरकार ने की अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

Chhattisgarh: लोकसभा चुनाव के नतीजे (Lok Sabha Election Results) आने के साथ ही अब छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Govrnment) भी एक्शन मोड में आ गई है. गुरुवार को अम्बिकापुर (Ambikapur) नगर निगम व जिला प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई करते हुए शासकीय भूमि में बने घरों पर जेसीबी चलाकर उन्हें तोड़ दिया है.

निगम कमिश्नर और राजस्व विभाग ने मिलकर की कार्रवाई

दरअसल अम्बिकापुर के नमनाकला स्थित शासकीय भूमि व नाले की भूमि पर कुछ लोगों के द्वारा अवैध तरीके से कब्जा करते हुए निर्माण कार्य किया जा रहा था. जिसकी जानकारी मिलते ही अम्बिकापुर निगम कमिश्नर व राजस्व विभाग ने मिलकर संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान पर पहुंचे. जहां मौके पर कोई भी मौजूद नहीं था. जिसके बाद निगम की जेसीबी ने शासकीय भूमि पर बने सभी अवैध निर्माण को तोड़ दिया.

आधा दर्जन से ज्यादा थे अवैध कब्जे

इस संबंध में निगम आयुक्त प्रकाश राजपूत ने बताया कि शासकीय भूमि में अवैध तरीके से चल रहे निर्माण कार्यों पर निगम कार्रवाई करती रहेगी. उन्होंने बताया कि जहां पर से अवैध अतिक्रमण हटाया गया है वह भूमि शासकीय है. कुछ लोगों ने वहां अवैध निर्माण भी किया था लेकिन वहां कोई रह नहीं रहा था जिसे तोड़ दिया गया है. तोड़े गए अवैध कब्जा लगभग आधा दर्जन से ज्यादा थे.

ये भी पढ़ें प्रसव के दौरान हो गई थी महिला की मौत, परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए किया हंगामा

Advertisement

ये भी पढ़ें Baloda Bazar Voilence: बलौदा बाजार आगजनी मामले की जांच के लिए तीन डीएसपी अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस एसआईटी का गठन

Topics mentioned in this article