Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले के बारनवापारा वन अभ्यारण्य क्षेत्र में चार जंगली हाथी कुएं में घिर गए. यह हादसा हरदी गांव में हुआ, कुएं में गिरे चार हाथियों में एक छोटा बच्चा भी है. मामले को लेकर ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. वही, कुएं में गिरे हाथियों को बाहर निकालने प्रयास किए जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, बलौदा बाजार के बारनवापारा अभ्यारण्य से सटे हरदी गांव में देर रात हाथियों का झुंड पहुंचा. खेतों में उत्पात मचाने के बाद गांव के पास बने एक पुराने कुएं में एक बच्चे समेत चार जंगली हाथी गिर गए. इससे गांव में अफरातफरी मच गई. बताया गया कि यह हाथियों का झुंड धान की पकी फसल खाने के लिए गांव पहुंचा था. झुंड ने खेतों में खड़ी फसलें रौंद दीं. इस दौरान टिकनेश नामक ग्रामीण भी घायल हो गया.
रातभर हंगामा, सुबह पहुंची वन विभाग की टीम
हाथियों के कुएं में गिरने के बाद हलचल मच गई. ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी. सुबह विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन कुएं की गहराई और उसमें भरे पानी के कारण रेस्क्यू में भारी दिक्कतें आ रही हैं. विभाग ने जेसीबी मशीन और अन्य उपकरण मंगाए हैं ताकि हाथियों को सुरक्षित निकाला जा सके. ग्रामीणों की मदद से अस्थायी इंतजाम किए जा रहे हैं, लेकिन अब तक हाथियों को बाहर निकालना चुनौती बना हुआ है.
ग्रामीणों में नाराजगी, कहा- पहले चेताया था विभाग को
ग्रामीणों ने वन विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि हाथियों का झुंड पिछले कई दिनों से गांव के आसपास घूम रहा था, लेकिन विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया. यदि समय रहते निगरानी और रोकथाम की जाती, तो यह हादसा नहीं होता.
हाथियों को बाहर निकाला
वन अधिकारियों के अनुसार, कुंए को खोदकर रैंप बनाया गया, जिसके जरिए दोपहर करीब 12 बजे हाथियों को रेस्क्यू किया गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन में करीब साढ़े चार घंटे लगे, सभी हाथी सुरक्षित हैं. उन्हें जंगल की ओर भेजने के प्रयास किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें...
पेड़ के नीचे ज्ञान, 500 साल पुराने निशान, कहानी उन गुरुद्वारों की जिनका है गुरु नानक जी से नाता
जहां कभी फटते थे बम, चलती थी गोलियां, अब उस अबूझमाड़ में लाइट, कैमरा और एक्शन, जानें ऐसा क्या हो रहा
गॉड्स प्लान... शेफाली वर्मा ने फाइनल में लूटी महफिल, रिंकू सिंह से भी चार कदम आगे चली किस्मत