
Bastar Flood News: विदेश दौरे से वापस लौटे छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुखिया विष्णुदेव साय (Vishnudev sai) सीधे बाढ़ पीड़ितों से मिलने बस्तर पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले बस्तर में स्टेट प्लेन से 250 मीटर की ऊंचाई से लोहंडीगुड़ा का बाढ़ क्षतिग्रस्त इलाका देखा. इसके बाद वे दंतेवाड़ा पहुंचे यहां वार्ड नंबर 10 के चूड़ी ठीकरा पारा में बाढ़ पीड़ितों से मिले उन्होंने कहा इस दुःख की घड़ी में सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है.
बाढ़ का जायजा लेने के बाद सीएम साय जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और अधिकारियों की बैठक ली इस बैठक में उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाके की बारीकी से जानकारी ली. यह बैठक करीब 1 घंटे तक चली बताया जा रहा है अधिकारियों को साफ निर्देश दिया गया है कि पीड़ितों को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. बैठक के बाद वे पत्रकारों से रूबरू हुए. उन्होंने कहा बाढ़ का असर 4 जिलों में ज्यादा था 642 मकान पूर्ण रूप से क्षति हुए है वही 1277 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त है. आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मकानों के लिए RBC 6,4 के तहत चार हजार रुपए मुआवजा देने का प्रावधान है इसमें बदलाव किया गया है अब उन्हें छह हजार रुपए दिया जाएगा.
किसानों को भी हुआ भारी नुकसान
सीएम ने कहा कि किसानों की फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा कि यहां 416 हेक्टेयर की फसल बाढ़ के चपेट में आई है. अभी तक एक करोड़ 94 लाख की सहायता राशि लोगों को दी जा चुकी है. आगे भी लोगों की लगातार मदद की जा रही है.
105 पांच पुल-पुलिया ध्वस्त
सीएम साय ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि बारिश और बाढ़ की वजह से 105 पुल-पुलिया क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. इनका एस्टीमेट प्रशासन ने दिया है. दंतेवाड़ा में 53 करोड़ बस्तर में 52, करोड़ सुकमा में 9 करोड़, बीजापुर में 1 करोड़ के नुकसान का आकलन किया गया है. इस लिहाज़ से देखा जाए, तो बस्तर के प्रभावित जिलों में एक सौ 15 करोड़ का नुकसान हुआ है. जल्द ही इन कार्यों की स्वीकृति प्रदान कर निर्माण कार्य करवाए जाएंगे.