छत्तीसगढ़ में चुनाव का ऐलान अभी तो नहीं हुआ है लेकिन सभी पार्टियां अभी से कमर कस कर तैयार है. बीजेपी की बात करें तो वो अपनी खोई सत्ता पाने के लिए उसने पूरी ताकत झोंक दी है. खुद पीएम नरेन्द्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा राज्य का लगातार दौरा कर रहे हैं. अब पार्टी ने अपने 200 नेताओं को राज्य में विधानसभा वार प्रभार सौंप दिया है. ये सभी नेता पड़ोसी राज्य बिहार,उड़ीसा,झारखंड और पश्चिम बंगाल के हैं. ये सभी नेता दिल्ली में बने भाजपा कंट्रोल रूम को हर दिन के बदलते समीकरण की जानकारी देंगे. खुद भाजपा प्रवक्ता अनुराग अग्रवाल ने इसकी पुष्टि की है.
पार्टी ने इन नेताओं को अभी से काम पर लगा भी दिया है.ये सभी नेता अपने-अपने संभाग में रणनीति बनाने से लेकर डैमेज कंट्रोल तक का काम करेंगे. ये भी जान लेते हैं कि इनको क्या-क्या काम करने हैं.
जाहिर है जब भाजपा इतने बड़े स्तर पर तैयारी कर रही है तो कांग्रेस की ओर से भी प्रतिक्रिया तो आनी है. खुद मुख्य मंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा की विधानसभा प्रभारियों पर तंज कसते हुए ट्वीट किया सभी का स्वागत है अब पता चलेगा उनकी की ग़लतियाँ इतनी बड़ी थी कि चुनाव लड़वाने के लिए नेता भी नहीं बचे हैं.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Election Update : जल्द जारी होगी बीजेपी प्रत्याशियों की दूसरी सूची