नामांकन का आज अंतिम दिन, दुर्ग के सभी 6 प्रत्याशियों के साथ CM Bhupesh Baghel करेंगे नामांकन

Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के पर्चा दाखिला का आखिरी दिन आज है. ऐसे में सीएम भूपेश बघेल 6 कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ दुर्ग में नामांकन भरेंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) सोमवार, 30 अक्टूबर को पाटन सीट (Patan Assembly) के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान सीएम बघेल के साथ दुर्ग जिले के सभी 6 कांग्रेस प्रत्याशी नामांकन भरेंगे. सीएम 12 बजे दुर्ग कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल करेंगे. 

दरअसल, विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Elections 2023) के दूसरे चरण के लिए नामांकन पत्र जमा करने की आज आखिरी तारीख है. ऐसे में आज  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 6 कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ नामांकन भरेंगे. सभी प्रत्याशी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र से रैली  निकालकर शक्ति प्रदर्शन करते हुए दुर्ग कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे और 12 बजे नामांकन दाखिल करेंगे. 

Advertisement

दुर्ग से कांग्रेस ने इन प्रत्याशियों को उतारा मैदान में

बता दें कि कांग्रेस ने पाटन  से भूपेश बघेल, दुर्ग ग्रामीण से ताम्रध्वज साहू, दुर्ग शहर से अरुण वोरा,अहिवारा से निर्मल कोसरे और भिलाई नगर से देवेंद्र यादव,  वैशाली नगर से मुकेश चन्द्राकर को मैदान में उतारा है. वहीं दुर्ग को छत्तीसगढ़ का वीआईपी जिला माना जाता है और राज्य की सियासत में इस इलाके का काफी महत्व है. 

Advertisement

दूसरे चरण के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन

बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. पहले चरण में 20 सीटों पर 07 नवंबर को मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण की मतदान 17  नवंबर को राज्य की अन्य 70 सीटों के लिए होगा. वहीं दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है. उम्मीदवार 2 नवंबर तक अपना नाम वापस ले सकते हैं. दोनों ही चरणों के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.

Advertisement

पाटन सीट पर चाचा-भतीजे हैं आमने-सामने

सीएम भूपेश बघेल जिस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं वो छत्तीसगढ़ की सबसे हाई प्रोफाइल सीट में से एक है. बघेल लगातार दो विधानसभा चुनाव इस सीट से जीते हैं. हालांकि इस बार सबकी निगाहें इसी विधानसभा पर टिकी हुई हैं. दरअसल, यहां उनकी टक्कर अपने ही भतीजे से है. बीजेपी ने सांसद विजय बघेल (Vijay Baghel) को उनके खिलाफ मैदान में उतारा है, जो रिश्ते में भूपेश के भतीजे हैं. इससे पहले भी कई बार भूपेश बघेल और विजय बघेल पाटन विधानसभा क्षेत्र से आमने-सामने हो चुके हैं. 

ये भी पढ़े: MP-CG Top-10 Event News: बिलासपुर में चुनावी सभा करेंगी प्रियंका, जशपुर में BJP का शक्ति प्रदर्शन

2008 में भूपेश को करना पड़ा था हार का सामना

साल 2008 के विधानसभा चुनाव में विजय बघेल, भूपेश को जीत की हैट्रिक लगाने से रोक चुके हैं. इसके बाद साल 2013 के विधानसभा चुनाव में भूपेश बघेल ने विजय बघेल को हराया. हालांकि 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने विजय बघेल का टिकट काटकर मोतीलाल साहू को यहां से प्रत्याशी बनाया था, लेकिन कांग्रेसी लहर के बीच भूपेश बघेल ने उन्हें  पटखनी दे दी थी. हालांकि अब एक बार फिर 2023 विधानसभा चुनाव भुपेश बघेल और विजय बघेल आमने-सामने हैं. ऐसे में अब इस सीट पर मुकाबला कांटे की टक्कर वाला है, क्योंकि दोनों ही नेता एक दूसरे को एक-एक बार पटकनी दे चुके हैं. 

ये भी पढ़े: छत्तीसगढ़ की सबसे हाई प्रोफाइल सीट, क्या भतीजे के सामने जीत की हैट्रिक लगा पाएंगे भूपेश बघेल?