CG Election: राहुल गांधी का 'किसान अवतार', छत्तीसगढ़ के खेत में मजदूरों संग काटी धान की फसल

Chhattisgarh Assembly Election 2023: कांग्रेस के पदाधिकारियों ने बताया कि राहुल ने रविवार सुबह रायपुर के करीब कठिया गांव का दौरा किया और धान की फसल की कटाई में किसानों तथा मजदूरों की मदद की.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं

Chhattisgarh Assembly Election 2023: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में किसानों के लिए लागू की गई पांच योजनाओं को लेकर रविवार को कहा कि इस मॉडल को पूरे भारत (India) में दोहराया जाएगा. राहुल शनिवार से चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दो दिवसीय दौरे पर हैं. वह रविवार को राजनांदगांव (Rajnandgaon)और कवर्धा निर्वाचन क्षेत्रों में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे.

राहुल का रायपुर दौरा

कांग्रेस के पदाधिकारियों ने बताया कि राहुल ने रविवार सुबह रायपुर के करीब कठिया गांव का दौरा किया और धान की फसल की कटाई में किसानों तथा मजदूरों की मदद की. इस दौरान उन्होंने किसानों से बातचीत भी की. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव और अन्य नेता भी राहुल के साथ मौजूद थे.

Advertisement

Advertisement

'किसान खुशहाल तो भारत खुशहाल'

पार्टी ने धान के खेत में काम कर रहे किसानों के साथ राहुल की तस्वीरें भी जारी की हैं. राहुल ने यही तस्वीरें अपने 'एक्स' हैंडल पर पोस्ट कीं और लिखा, 'किसान खुशहाल तो भारत खुशहाल! छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए कांग्रेस सरकार के पांच सबसे बेहतरीन काम, जिन्होंने उन्हें भारत में सबसे खुशहाल बनाया, 1-धान पर एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) 2,640 रुपए प्रति क्विंटल, 2-26 लाख किसानों को 23,000 करोड़ रुपए की इनपुट सब्सिडी, 3-19 लाख किसानों का 10,000 करोड़ रुपए का कर्ज माफ, 4-बिजली का बिल आधा, 5-पांच लाख कृषि मजदूरों को 7,000 रुपए प्रति वर्ष. एक ऐसा मॉडल, जिसे हम पूरे भारत में दोहराएंगे.'

Advertisement

ये भी पढ़ें:MP BJP Candidate List: BJP ने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट की जारी, विदिशा और गुना सीट पर प्रत्याशियों का ऐलान

भूपेश बघेल सरकार की हैं योजनाएं

ये सभी योजनाएं 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद भूपेश बघेल सरकार ने शुरू की थीं. छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में सात और 17 नवंबर को मतदान होगा. वोटों की गिनती तीन दिसंबर को की जाएगी.

ये भी पढ़ें: कमलनाथ के साथ विवाद पर बोले दिग्विजय: ''झूठी खबरें फैलाती है BJP''