Chhattisgarh CM: विष्णु देव साय के सीएम बनने की खबर आने के बाद उनके गांव बगिया में खुशी की लहर

Chhattisgarh CM: विष्णु देव साय के सीएम बनने के बाद उनके गांव बगिया में जश्न जैसा माहौल बना हुआ है. लोग एक-दूसरे को मिठाईयां खिलाकर बधाई दे रहे हैं. साथ ही उनके सीएम बनने की खुशी में आतिशबाजी भी की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Vishnu Dev Sai: विष्णु देव साय के गांव में हो रही है आतिशबाजी

Chhattisgarh CM:  छत्तीसगढ़ को नया सीएम मिल गया. बीजेपी के वरिष्ठ नेता विष्णु देव साय (Vishnu Dev Sai) को छत्तीसगढ़ का नया सीएम बनाया गया है. इसके बाद उनके गांव बगिया में जश्न का माहौल बन गया है. जशपुर जिले (Jashpur District)के बगिया गांव में उनके सीएम बनने क खबर मिलते ही यहां पर खुशी का माहौल हो गया है. काफी संख्या में उनके समर्थक उनके घर जाकर उनको बधाई दे रहे हैं. यहां लोग एक -दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई भी दे रहे हैं. साथ ही यहां जमकर आतिशबाजी भी हो रही है.

सीएम बनने की खबर से विष्णु देव साय के गांव में आतिशबाजी होनी शुरू हो गई हैं

विष्णु देव साय पहले बने थे अपने गांव के पंच और सरपंच

विष्णु देव साय का शुरुआती राजनीति का सफर उनके गांव से ही शुरू हुआ था. शुरू में पहले वो गांव के पंच बने, फिर आगे बगिया गांव के सरपंच बने. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और विधायक, सांसद, केंद्रीय मंत्री से होता हुआ उनका सफर छत्तीसगढ़ के सीएम बनने तक पहुंच गया. रविवार को उनके सीएम बनने की खबर आई जिसके बाद उनके गांव में जश्न का माहौल बन गया.

Advertisement

ये भी पढ़े Chhattisgarh CM: विष्णु देव साय को ही बीजेपी ने क्यों चुना सीएम, अजीत जोगी के बाद प्रदेश के दूसरे आदिवासी मुख्यमंत्री

Advertisement

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय को अच्छा खासा राजनीतिक अनुभव है. वो विधायक, सांसद और केंद्रीय मंत्री भी रहे हैं. वो दो बार छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं. बताया जा रहा है कि उनका आदिवासी समुदाय से आना, साफ सुथरी छवि और अनुभवी होने की वजह से उन्हें फायदा मिला है.

Advertisement

ये भी पढ़ें Chhattisgarh New CM: पंच से मुख्यमंत्री तक विष्णु देव साय ने किया है लंबा सफर, जानें पूरी कहानी

Topics mentioned in this article