विज्ञापन

Chattisgarh Board Result: छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित, ये हैं 10वीं और 12वीं के टॉपर्स

Chhattisgarh Board Class 10th & 12th Result: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आ गया है. इस बार कक्षा 10वीं में दो विद्यार्थियों ने टॉप किया है.

Chattisgarh Board Result: छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित, ये हैं 10वीं और 12वीं के टॉपर्स

CG Board Result 2025: छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आ गया है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बुधवार को दोपहर बाद परिणाम जारी किया. कक्षा 10वीं में इशिका बाला और नमन कुमार ने टॉप किया है. दोनों को 99.17 प्रतिशत यानी 595 नंबर मिले हैं. वहीं, 12वीं में अखिल सेन ने टॉप किया है. अखिल कांकेर जिले के रहने वाले हैं. 

छत्तीसगढ़ में 10वीं का परिणाम 76.53 प्रतिशत रहा है. वहीं, 12वीं का 81.87 प्रतिशत रिजल्ट रहा है. हाईस्कूल में इस बार 70 प्रतिशत छात्राएं पास हुई हैं. इस साल कक्षा 10वीं में 3,28,522 विद्यार्थी और कक्षा 12वीं में 2,40,356 विद्यार्थी शामिल हुए थे. उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 36 केंद्रों में किया गया था.

ये हैं कक्षा-10 टॉप 5 टॉपर्स (Chhattisgarh Class 10th Toppers)

कक्षा 10वीं में दूसरे नंबर पर लिव्यांश देवांगन 594 (99%) रहे हैं. तीसरे नंबर पर रिया केवट हेमलता पटेल और तिपेश प्रसाद यादव रहे, जिन्हें 593 (98.83 %) मिले हैं. चौथे स्थान पर अविनाश कुमार साहू, ज्येंद्र जायसवाल, प्रवीन प्रजापति और जीवन समद्दर रहे. इन्हें 592 (98.67%) नंबर मिले हैं. वहीं, 591 (98.5%) नंबर के साथ पांचवें पर कालिंदी पटेल, मेघा चंद्रा, युवराज पैंकरा और जतिन कुमार नरेती रहे.

ये हैं कक्षा-12 टॉप 5 टॉपर्स (Chhattisgarh Class 12th Toppers)

  1. अखिल सेन- 491 (98.90%)- कांकेर
  2. श्रुति मेंगतानी- 487 (97.40%)- मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर
  3. वैशाली साहू- 486 (97.20%)- बेमतेरा
  4. हिमेश कुमार यादव- 485 (97%) और लुभी साहू- 485 (97%)- बलौदा बाजार
  5. निशा एक्का- 484 (96.80%) जशपुर
  6. कृतिका यादव- 483 (96.60%)
  7. पल्लवी वर्मा, धनेश्वरी यादव, रूचिका साहू- 482 (96.40%)
  8. तरंग अग्रवाल, सौम्या अग्रवाल-  481(96.20%)
  9. कृति यादव, कृष्णा कुमार पंजवनी, रुचि कल्याणी- 480 (96%)

ये भी पढ़ें- CG Board 10th Topper: हाई स्कूल का रिजल्ट 76%, इशिता और नमन बनें टॉपर, ऐसा है स्कोर कार्ड

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close