CG Board 10th Topper: हाई स्कूल का रिजल्ट 76%, इशिता और नमन बनें टॉपर, ऐसा है स्कोर कार्ड

Chhattisgarh Board Result 2025: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) की ओर से अधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम जारी कर दिया है. इसके अलावा स्टूडेंट्स NDTV के साथ-साथ ndtv.in/education/results पर भी अपने परिणाम देख सकते हैं. वेबसाइट क्रैश होने की समस्या से बचने के लिए ndtv.in ने स्पेशल पेज बनाया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Chhattisgarh Board 10th, 12th Result 2025: इशिका और नमन का कमाल

Chhattisgarh Board Result 2025: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस बार लगभग 76% छात्र पास हुए हैं. 10वीं में इस बार 3.28 लाख स्टूडेंट शामिल हुए थे. पिछले साल 10वीं के नतीजे 75.64% थे. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रिजल्ट जारी करते हुए बताया कि कांकेर की इशिका और जशपुर के नमन ने टॉप किया है. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से कॉपियों का मूल्यांकन 36 केंद्रों पर हुआ था. इस बार छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं में परीक्षा में 76.53% और 12वीं में 81.87% छात्र पास हुए हैं.

बेटियों ने मारी बाजी

सीएम विष्णु देव साय ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि 10वीं परीक्षा में कुल 2.45 लाख छात्र उत्तीर्ण हुए, जिनका कुल पास प्रतिशत 76.53% रहा. इस साल 80% लड़कियां और 71% लड़के उत्तीर्ण हुए. 12वीं परीक्षा में कुल 1.94 लाख छात्र पास हुए, जिनका कुल पास प्रतिशत 81% रहा. इस वर्ग में 84% लड़कियां और 76% लड़के उत्तीर्ण हुए.

Advertisement

10वीं टॉपर कौन हैं?

शाउमावि गोण्डाहुर, विकासखंड कोयलीबेड़ा जिला कांकेर से कक्षा10वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 में कुमारी इशिका बाला 99.16% अंक लाकर छत्तीसगढ़ राज्य में मेरिट लिस्ट में प्रथम रैंक हासिल किया है. कुमारी इशिका शंकर बाला तथा इति बाला की सुपुत्री हैं. शंकर वाला पेशे से किसान हैं. कुमारी इशिका पिछले 2 साल से ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं और इस कारण पिछले सत्र वह वार्षिक परीक्षा नहीं दे पायी थीं, जिससे वे बहुत मायूस थीं, पर बहादुर बेटी ने हिम्मत नहीं हारी.

Advertisement
वहीं इस बार जशपुर के नमन खुटिया ने भी 10वीं में टॉप किया है. नमन ने अपनी इस उपलब्धि के लिए टीचर और परिवार वालों को धन्यवाद दिया है. नमन आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहते हैं.

इशिका और नमन का रिजल्ट 99.17 फीसदी रहा है. दोनों के 595 नंबर हैं. इस बार 10वीं बोर्ड की टॉप-10 लिस्ट में 85 छात्र है. 

Advertisement

2. लिव्यांश देवांगन    594/99%    बलौदाबाजार

3. रिया केवट/हेमलता पटेल    593/99.83%    बालोद-रायगढ़

4. अविनाश कुमार साहू/जयंत जायसवाल    592/98.67%    बेमेतरा-कबीरधाम

5. कालिंदी पटेल/मेघा चंद्रा    591/98.50%    सक्ती

6. कंचन बाला गेंद्रे/सौरभ    590/98.33%    बलौदाबाजार-धमतरी

7. भावना साहू/सिया साहू    589/98.17%    बालोद-बेमेतरा

8. योगांत देशमुख/साक्षी अग्रवाल    588/98%    बालोद-बलौदाबाजार

9. ध्रुव साहू/ समीर साहू    587/97.83%    बालोद-धमतरी

10. भूमिका साहू/हिरमानी वर्मा    586/97.67%    बालोद-बेमेतरा

CGBSE 10th, 12th Result 2025 ऐसे करें चेक

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) की ओर से अधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम जारी कर दिया है. इसके अलावा स्टूडेंट्स NDTV के साथ-साथ ndtv.in/education/results पर भी अपने परिणाम देख सकते हैं. वेबसाइट क्रैश होने की समस्या से बचने के लिए ndtv.in ने स्पेशल पेज बनाया है. जहां से आप आसानी से परिणाम देख सकते हैं. नीचे दिए गए डायेरक्ट लिंक पर क्लिक कर अपने डिटेल्स दर्ज करें और अपना परिणाम देखें. इसके अलावा नीचे दिए गए क्यूआर कोड से भी परिणाम देख सकते हैं. 

CGBSE CG Board 10th 12th Result 2025: रिजल्ट के लिए स्कैन करें

  • CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं.
  • उस लिंक पर क्लिक करें, जहां CGBSE 10th, 12th Result 2025 लिखा हो.
  • आवश्यक विवरण दर्ज करें.
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • रिजल्ट चेक करें और इसे सेव करें.

इस साल छत्तीसगढ़ बोर्ड की ओर से सीजी 10वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 3 मार्च से 24 मार्च 2025 तक किया गया था.

यह भी पढ़ें : CG Board Result 2025: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ndtv.in पर ऐसे करें चेक

यह भी पढ़ें : Operation Sindoor: पाकिस्तान में रेड अलर्ट! कसाब-हेडली के ट्रेनिंग सेंटर को भारतीय सेना ने मिट्टी में मिलाया

यह भी पढ़ें : KKR vs CSK: कोलकाता vs चेन्नई, फिरकी का बोलबाला! किसका चलेगा बल्ला? पिच रिपोर्ट से Live मैच के आंकड़े

यह भी पढ़ें : MP Board 10th Topper: 500/500! 100 पर्सेंटाइल, सिंगरौली की बेटी ने रचा कीर्तिमान, आगे की ऐसी है तैयारी