
Operation Sindoor: भारतीय सेना (Indian Army) के ‘ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान (Pakistan) को 'रेड अलर्ट' पर रखा गया है. देश भर के सरकारी अस्पताल किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार हैं. साथ ही सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए हवाई क्षेत्र 24 से 36 घंटों के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं भारतीय सेना ने आतंकियों की पनाहगाहों को चुन-चुन कर मिट्टी में मिलाया गया. इनमें वो ठिकाने भी थे जहां कभी कसाब और हेडली जैसे आतंकियों को प्रशिक्षित किया गया था. भारतीय सेना के हमलों के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ राष्ट्र को संबोधित करेंगे. उन्होंने देश में मौजूदा सुरक्षा स्थिति और भारत के खिलाफ भविष्य की कार्रवाई पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री आवास में एक आपातकालीन राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की बैठक भी बुलाई है.
OPERATION SINDOOR#JusticeServed
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) May 7, 2025
Target 1 – Abbas Terrorist Camp at Kotli.
Distance – 13 Km from Line of Control (POJK).
Nerve Centre for training suicide bombers of Lashkar-e-Taiba (LeT).
Key training infrastructure for over 50 terrorists.
DESTROYED AT 1.04 AM on 07 May 2025.… pic.twitter.com/OBF4gTNA8q
इस बैठक में क्या होगा?
इस महत्वपूर्ण बैठक में नीति तैयार की जाएगी और संयुक्त राज्य अमेरिका सहित वैश्विक शक्तियों के हस्तक्षेप पर भी विचार किया जाएगा, जिन्होंने दोनों पक्षों से संयम बरतने तथा दोनों परमाणु-सशस्त्र पड़ोसियों के बीच तेजी से बढ़ रहे तनाव को कम करने का आह्वान किया है.
"प्रहाराय सन्निहिताः, जयाय प्रशिक्षिताः"
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) May 6, 2025
Ready to Strike, Trained to Win.#IndianArmy pic.twitter.com/M9CA9dv1Xx
नई दिल्ली ने कहा कि हवाई हमलों में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और पंजाब प्रांत में आतंकी शिविरों को निशाना बनाया गया. भारत के हमलों और इस्लामाबाद की जवाबी कार्रवाई ने स्थानीय लोगों को झकझोर दिया है, जो डर रहे हैं कि यह दोनों देशों के बीच पूर्ण युद्ध का कारण बन सकता है. ये हमले 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में किए गए, जिसमें चार आतंकियों ने 26 नागरिकों को बेरहमी से मार डाला था.
भारत का हमला कैसा था?
भारतीय सेना की ओर से मंगलवार-बुधवार की रात 25 मिनट तक चले ‘ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान स्थित आतंकियों के 9 ठिकानों पर अटैक किया. इस एयर स्ट्राइक के बारे में भारतीय सेना, वायुसेना और विदेश मंत्रालय ने संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग के जरिए जानकारी दी.
इसके अलावा, मुजफ्फराबाद, कोटली और बाग शहरों के अन्य स्थानों के अलावा लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और जमात उद दावा (जेयूडी) प्रमुख हाफिज सईद के कथित ठिकाने और मुख्यालय मुरीदके सहित अन्य क्षेत्रों में भी कई हमले किए गए.
‘ऑपरेशन सिंदूर' के तहत सियालकोट के सरजल कैंप को भी तबाह किया गया. इस कैंप से ट्रेनिंग करने वाले आतंकियों ने ही मार्च 2025 में पुलिस जवानों की हत्या की थी. वहीं, मुरीदके का मरकज तैयबा कैंप लश्कर का पुराना ठिकाना है. इसी कैंप से अजमल कसाब और हेडली ने ट्रेनिंग ली थी. भारतीय सेना ने अपने ऑपरेशन के दौरान इस कैंप को भी नेस्तनाबूद कर दिया. इसके अलावा, बहावलपुर स्थित मरकज सुभानअल्लाह को ध्वस्त किया गया है, ये जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय था और यहीं पर जैश के नेता जुटते थे. संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि किसी तरह की नागरिक क्षति की रिपोर्ट नहीं गई है और रिहायशी इलाकों को भी निशाना नहीं बनाया गया है.
यह भी पढ़ें : Operation Sindoor: गर्व का पल! PM मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर क्या कहा? सेना का ऐसा बढ़ाया हौसला
यह भी पढ़ें : Operation Sindoor: 'मुंहतोड़ जवाब देने के लिए वीर जवानों को सैल्यूट', देखिए CM मोहन यादव का खास वीडियो
यह भी पढ़ें : KKR vs CSK: कोलकाता vs चेन्नई, फिरकी का बोलबाला! किसका चलेगा बल्ला? पिच रिपोर्ट से Live मैच के आंकड़े
यह भी पढ़ें : Mock Drill in MP: मॉक ड्रिल से बिल्कुल न घबराएं, सरकार ने बताया इसलिए हो रहे हैं अभ्यास