विधायक ध्रुव पर दावेदारों का बगावती तेवर पड़ा भारी, दो दर्जन से ज़्यादा नेताओं ने कांग्रेस से दिया इस्तीफ़ा 

Chhattisgarh Assembly Elections: डॉक्टर के. के. ध्रुव (Doctor K.K. Dhruv) से नाराज लगभग दो दर्जन आदिवासी कांग्रेसी नेताओं ने रविवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इस बगावत में लगभग 200 आदिवासी कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता शामिल है. जिला महामंत्री ने बताया कि सभी नेताओं की स्थिति को पार्टी हाई कमान को भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
विधायक ध्रुव के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने की बगावत 

Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों (Chhattisgarh Assembly Elections) में अब गिनती के दिन बाकी रह गए हैं. मरवाही विधानसभा (Marwahi Assembly) में विधायक के.के. ध्रुव (K.K. Dhruv) के खिलाफ बगावत का किस्सा काफी पुराना हो गया है. इसी बीच खबर सामने आई है कि डॉक्टर के. के. ध्रुव से नाराज लगभग दो दर्जन आदिवासी कांग्रेसी नेताओं ने रविवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इस घटनाक्रम के बाद मरवाही की राजनीति में एक बार फिर उलट- फेर के आसार दिखाई दे रहे हैं. 

डॉक्टर ध्रुव को प्रत्याशी बनाए जाने से नाराज़ हुए दावेदार 

दरअसल, मरवाही विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक डॉक्टर के.के. ध्रुव (Doctor K.K. Dhruv) को दोबारा मरवाही से कांग्रेस प्रत्याशी बनाया गया है. इस फैसले के बाद मरवाही में कांग्रेस की टिकट के इच्छुक रहे कांग्रेसी आदिवासी नेता (Congress Leaders) बुरी तरह से नाराज़ दिखाई पड़ रहे हैं. तमाम दावेदारों ने लामबंद होते हुए कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर के.के. ध्रुव के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक दिया है. बीते कई दिनों से विधायक के.के. ध्रुव के खिलाफ पार्टी के ही दावेदारों ने मोर्चा खोला हुआ था. इसी कड़ी में आज कांग्रेसी आदिवासी नेताओं के इस्तीफे की खबर है. 

करीब दो दर्जन से ज़्यादा नेताओं ने दिया इस्तीफ़ा 

कांग्रेस से टिकट चाहने नेताओं और उनके समर्थकों ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी पद से एवं पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपनी इस्तीफा जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री पुष्पराज सिंह को सौंपा है. साथ ही बागी नेताओं ने निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान किया है. विधायक ध्रुव के विरोध में कांग्रेस से इस्तीफ़ा देने वालों में कई नेता शामिल है. इनमें से कुछ के नाम हैं: 

यह भी पढ़ें : IND vs NZ Match: कोहली की पारी की मदद से भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया, अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचा

Advertisement

  • गुलाब सिंह राज पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी व आदिवासी नेता 
  • जनपद अध्यक्ष प्रताप सिंह मरावी मरवाही
  • जनपद अध्यक्ष पेंड्रा आशा बबलू मरावी, 
  • सरपंच संघ मरवाही के अध्यक्ष गजरूप सिंह सलाम
  • पूर्व जिला पंचायत सदस्य शंकर कंवर
  • नारायण सिंह अर्मों
  • आदिवासी नेता प्रमोद सिंह परस्ते
  • सर्व आदिवासी समाज गौरेला पेंड्रा मरवाही के जिला अध्यक्ष दया सिंह धाकरे
  • चैन सिंह सरौता
  • अजय शुक्ला बलदेव वाकरे
  • दीनदयाल मार्को
  • जिला पंचायत गौरेला पेंड्रा मरवाही के उपाध्यक्ष अजीत सिंह श्याम 

विधायक ध्रुव के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने की बगावत 

इस बगावत में लगभग 200 आदिवासी कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता शामिल है. इस मामले में जिला महामंत्री ने बताया कि सभी नेताओं की स्थिति को पार्टी हाई कमान को भेज दिया गया है. इसमें आगे की रिपोर्ट आने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा. मालूम हो कि सभी नेता पहले भी अपने तल्ख तेवर से कांग्रेस संगठन को भी अवगत करा चुके हैं. पिछले दिनों एक निजी कार्यक्रम में इन्हीं आदिवासी कांग्रेसी नेताओं ने डॉक्टर के. के. ध्रुव के खिलाफ खूब बयानबाजी की थी. इसके चलते चार कांग्रेसी नेताओं को 'कारण बताओं नोटिस' भी दिया गया था. 

यह भी पढ़ें : पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी का निधन, लंबी बीमारी के बाद 77 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

Advertisement