Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद सभी राजनीतिक दल प्रचार में ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. इसी क्रम में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) आज बुधवार को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. इस दौरान सरमा कबीरधाम और लोरमी विधानसभा क्षेत्रों में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
कबीरधाम में रोड शो हिस्सा लेंगे सरमा
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा सुबह 9:30 बजे नई दिल्ली से रायपुर के लिए रवाना होंगे. वे 11:30 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचेंगे. इसके बाद सरमा 11:40 बजे हेलीकॉप्टर से कबीरधाम के लिए रवाना होंगे. जहां दोपहर 1:00 बजे से वे बीजेपी प्रत्याशी विजय शर्मा के साथ आयोजित रोड शो में हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही हिमंत बिस्व सरमा एक आमसभा को भी संबोधित करेंगे.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के साथ सम्मेलन में होंगे शामिल
सरमा दोपहर 2:30 बजे कबीरधाम से लोरमी के लिए रवाना होंगे. जहां वह दोपहर 3:10 बजे पहुंचकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और लोरमी विधानसभा प्रत्याशी अरुण साव के साथ विजय विश्वास सम्मेलन में शामिल होंगे. इसके बाद वह एक आमसभा को भी संबोधित करेंगे. और शाम 4:30 बजे लोरमी से हेलीकॉप्टर द्वारा राजधानी रायपुर के लिए रवाना होंगे. जहां से वह विशेष विमान द्वारा नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
ये भी पढ़ें - Chhattisgarh Election 2023: हेट स्पीच पर भड़की कांग्रेस, अमित शाह के खिलाफ चुनाव आयोग में की शिकायत