छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. 2026 बजट सत्र की शुरुआत 23 फरवरी से होगी जो 20 मार्च तक चलेगा. इस दौरान वित्तमंत्री ओपी चौधरी बजट पेश करेंगे. बजट सत्र में 15 बैठक आयोजित की जाएंगी.
बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल रमेन डेका का अभिभाषण होगा. जिसमें वे सरकार की उपलब्धियों, नीतियों और योजनाओं की जानकारी देंगे. इसके बाद सत्र की औपचारिक शुरुआत होगी, जिसमें सरकारी योजनाओं, जनहित के मुद्दे, कानून व्यवस्था और विकास कार्या पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. हालांकि, विधानसभा का बजट सत्र हंगामेदार रहने के आसार हैं. कांग्रेस सदन में सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है.
जानिए, कब क्या होगा?
23 फरवरी को राज्यपाल का अभिभाषण, अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव के साथ शासकीय कार्य होंगे. 24 को प्रश्नकाल के साथ और शासकीय कार्य होंगे. जारी अधिसूचना में यह नहीं बताया गया है कि वित्तमंत्री ओपी चौधरी बजट किस दिन पेश करेंगे.