CGPSC 2024 Result: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने 643 अभ्यर्थियों की सीजीपीएसी 2024 (CGPSC 2024) समेकित मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट के अनुसार, दुर्ग के देवेश प्रसाद साहू (Devesh Prasad Sahu) ने पहला स्थान हासिल किया है. वहीं दूसरे स्थान पर स्वप्निल वर्मा (Swapnil Verma) हैं, जबकि तीसरे स्थान पर यशवंत देवांगन (Yashwant Dewangan) का चयन हुआ है. फिलहाल चयन सूची जारी नहीं हुई है. हालांकि अधिसूचना के मुताबिक, CGPSC 2024 भर्ती परीक्षा के लिए 246 कैंडिडेट्स का सिलेक्शन होना है.

769.5 अंक के साथ देवेश बने टॉपर
समेकित मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर तैयार की गई. इस सूची में देवेश प्रसाद साहू को 773.5 अंक मिले हैं और उन्हें प्रदेश में टॉप रैंक हासिल हुआ है. स्वप्निल वर्मा को 769.5 अंक के साथ दूसरी रैंक और यशवंत कुमार देवांगन ने 769.0 अंक प्राप्त किया है और उन्हें तीसरी रैंक हासिल हुई है.
DML_SSE2024_20112025 (3) by priyakumari1012998
कब जारी होगी CGPSC 2024 परीक्षा की अंतिम 'चयन सूची'?
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने इस परिणाम के संबंध में एक महत्वपूर्ण स्पष्टीकरण भी जारी किया है. इसके मुताबिक, यह समेकित मेरिट लिस्ट है. फिलहाल 'चयन सूची' जारी नहीं हुई है. यह केवल मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के अंकों के आधार पर तैयार की गई समेकित मेरिट सूची है. ऐसे में अभ्यिर्थी ये जानना चाहते हैं कि कब CGPSC 2024 परीक्षा की अंतिम 'चयन सूची' जारी होगी.
आयोग के मुताबिक, अभ्यर्थियों द्वारा भरे गए अग्रमान्यता पत्रक और मेरिट क्रम के आधार पर पदों के आबंटन किया जाएगा. इस आबंटन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अंतिम 'चयन सूची' जारी होगी.
ये भी पढ़ें: MPPSC Result 2023: किराना दुकान में करती थी काम, अब बनी DSP... शाहगढ़ की पूजा जैन ने रचा इतिहास